MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के समर में राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है. इस बीच विपक्षी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जाएगा या नहीं.


'उनकी पार्टी को ही उनपर भरोसा नहीं'
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा अब तक जारी उम्मीदवारों की तीन सूचियों में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल नहीं है. वहीं इसी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने पूछा है कि जब उनकी अपनी ही पार्टी को उन पर भरोसा नहीं है तो राज्य की जनता उन पर कैसे भरोसा करेगी?


'पता नहीं नाम आएगा या नहीं'
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "बीजेपी की सूचियां सामने आ रही हैं, लेकिन इनमें उनके (चौहान के) कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के नाम हैं. चौहान का नाम अब तक सूची में नहीं आया है. लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किसी को नहीं पता कि उनका नाम सूची में आएगा या नहीं."


अब तक 79 नामों का एलान
बीजेपी ने अब तक 79 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं. इन तीनों नेताओं को मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के तौर पर देखा जा रहा है. नायक ने यह भी दावा किया कि बीजेपी के केंद्रीय नेता चुनाव से पहले 'चौहान का नाम' भी नहीं ले रहे हैं.


शिवराज-सिंधिया को अब तक टिकट नहीं
बता दें कि मध्य प्रदेश बीजेपी के दो लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं होने से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. दूसरी सूची में कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं, जबकि इसमें सिंधिया को अब तक टिकट नहीं दिया गया है. इसको लेकर भी प्रदेश में काफी चर्चाएं हैं.


ये भी पढ़ें


MP Elections: तीन बसों से भोपाल पहुंचे BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थक, इंदौर से टिकट देने की मांग