Asha Workers Protest in Khandwa: मध्य प्रदेश में अपना मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन कर कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं (Asha Workers P) के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. पिछले 15 साल से अपनी मांगों को लेकर मोर्चा संभाले हुए खंडवा के आशा कार्यकर्ताओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ये कार्यकर्ता कहती दिख रही है कि CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के कुत्ते के बिस्किट भी महीने में दो हजार से ज्यादा के आते होंगे, उतने पैसे में आशा कार्यकर्ता काम कर रहीं हैं.


वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


मध्य प्रदेश के खंडवा में 15 मार्च से हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं का गुस्सा अब चरम पर पहुंच गया है. आशा कार्यकर्ता अपनी वेतन वृद्धि को लेकर हड़ताल पर है. इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ भी करती हुई दिख रही है. वायरल वीडियो में एक महिला कहती नजर आ रही है कि हमें जितनी तनखा मिलती है, उससे ज्यादा के बिस्किट सीएम शिवराज के कुत्ते खा जाते हैं. बता दें कि आशा उषा इन लोगों का कहना है कि कार्यकर्ताओं को लगभग 2 हजार रुपये प्रति माह का मानदेय मिलता है, जिससे इन लोगों को घर चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.



खंडवा में हड़ताल पर बैठी है आशा कार्यकर्ता


दरअसल, आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया रखा है. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें जितना मानदेय मिलता है, उसमें उनका गुजारा नहीं होता है. इन लोगों का आरोप है कि सबसे कम मानदेय हमें दी जाती है और सबसे अधिक काम हम से ही लिया जाता है. वायरल वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि पूर्व में हुई हड़ताल के बाद कहा गया है कि उनके मानदेय बढ़ाने का फैसला जल्द ही ले लिया जाएगा, लेकिन अभी तक भी उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया है.


बजट पर भी जताई नाराजगी


मध्य प्रदेश आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ खंडवा की जिलाध्यक्ष पुष्पा निमोले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुष्पा कहती दिख रही हैं कि बजट में हमारे लिए कुछ भी घोषणाएं नहीं की गई. वे कह रही है कि शिवराज सरकार हमें जो ₹1000 का लालच दे रही है, उसमें भी इन्होंने अलग-अलग प्रकार के बंधन लगा दिए हैं


कमल नाथ की तारीफ


पुष्पा निमोले ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने आशा कार्यकर्ता को ₹1000 और पर्यवेक्षक को ₹500 दिए थे, लेकिन शिवराज सरकार ने कोविड खत्म होने का बहाना लेकर बंद कर दिया और अब वही पैसा हमें लाडली बहना के अंतर्गत दिया जा रहा है. इससे तो गैस टंकी सस्ती कर दी जाए, जिसे सभी को फायदा हो जाएगा, क्योंकि महंगाई सबके लिए है. आज हम खाली कटोरी चम्मच लेकर जा रहे हैं. 


सीएम शिवराज पर भड़कीं आशा कार्यकर्ता


वीडियो में वे आक्रोशित होकर ये भी कहती दिख रही है कि 2000 रुपये के मानदेय पर आशा कार्यकर्ता काम कर रही है, जबिक इतने में भी तो मुख्यमंत्री शिवराज के कुत्तों के बिस्किट भी नहीं आते होंगे. हम लोगों से कम मानदेय में काम करवाया जा रहा है, जबकि पिछले 15 साल से प्रदेश में शिवराज की सरकार है. हम लोगों को इतना काम दिया जाता है कि दिन रात काम करना पड़ता है, लेकिन मानदेय मात्र चंद पैसे ही दिया जाता है. हमारी मांग है कि हमारा मानदेय बढ़ाया जाए, क्योंकि 2000 रुपये में अब कुछ नहीं आता. 


ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुस्लिम वोटों में सेंध लगाएगी CM शिवराज की लाडली बहना योजना! कांग्रेस पर भारी पड़ेगा दांव?