AAP MP President Rani Agarwal: सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल को आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. रानी अग्रवाल का सरपंच से लेकर सिंगरौली का मेयर बनने का सफर कम उतार-चढ़ाव वाला नहीं रहा. लेकिन वे हर बार सभी बाधाओं को पार कर फतह हासिल कर रही हैं. 5 साल पहले तक बीजेपी के लिए काम करने वाली रानी अग्रवाल अब आम आदमी पार्टी का मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा चेहरा बनकर सामने आई हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी असली परीक्षा होने वाली है.


मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार एंट्री कराने वाली सिंगरौली नगर निगम की मेयर रानी अग्रवाल को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने रानी अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. विधानसभा चुनाव 2023 में जहाँ एक ओर पार्टी ने 230 विधानसभा  की सीटों पर लड़ने का एलान किया है, तो वहीं दूसरी ओर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी देकर इरादें साफ कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी की नजर महिला वोट बैंक पर भी है.


क्या है रानी अग्रवाल का सियासी सफर
रानी अग्रवाल ने ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर सिंगरौली के मेयर का सफर पूरा किया. 2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से सिंगरौली विधानसभा का पहला चुनाव लड़ी और बहुत कम वोटों के अंतर से हार गई. उसके बाद 2022 के निकाय चुनाव में 9 हजार ज्यादा मतों से जितने वाली आम आदमी पार्टी से नगर निगम की मेयर बनी. रानी अग्रवाल मूल रूप से सिंगरौली जिले के बरगवां की निवासी हैं. उनका लकड़ी का कारोबार है.


वह एक लंबे अरसे से राजनीति और समाजसेवा से जुड़ी हैं. उनका सियासी सफर सरपंच से शुरू हुआ जो जिला पंचायत सदस्य के रास्ते गुजरते हुये महापौर की सीट तक जा पहुंचा और अब उनका सफर प्रदेश की राजनीति में भी पहुंच गया. उन्हें आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है.


रानी ने बीजेपी का भी दामन थामा था
बता दें कि रानी अग्रवाल ने पिछले कई वर्षों से लेकर 2018 तक भाजपा का दामन थामी थी, विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट मिलने के संकेत नही मिल रहे थे. इस वजह से उन्होंने भाजपा का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया और चुनाव मैदान में कूद पड़ीं. नतीजा यह निकला कि बहुत कम मतों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


रिपोर्ट- देवेंद्र पाण्डेय


यह भी पढ़ें: MP News: सजा के बाद भी सदस्यता बचा ले गए मध्य प्रदेश के ये तीन विधायक, कांग्रेस MLA का भी नाम