Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के तहत आज (6 फरवरी) से कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी हो गई हैं. पहले दिन हिन्दी का पेपर है. सुबह 9 से 12 बजे तक परीक्षा समय निर्धारित है. इस साल कक्षा 12वीं में 7 लाख 48 हजार 238 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें 3 लाख 61 हजार 360 छात्राएं और 3 लाख 86 हजार 878 छात्र शामिल हैं.


3 हजार 638 परीक्षा केन्द्र बनाए गए


कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3 हजार 638 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 302 संवेदनशील और 309 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं. बता दें एक दिन पहले ही हाई स्कूल (10वीं) की भी परीक्षा प्रारंभ हुई है.


हायर सेकेंडरी टाइम टेबल
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आज प्रारंभ हुईं. आज पहला पेपर हिंदी का है, जबकि 8 फरवरी को अंग्रेजी, 10 फरवरी को ड्राइंग और डिजाइन, 12 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बैंड्री, पोल्ट्रीफॉर्मिंग, फिसरीज, विज्ञान के तत्व भारतीय कला का इतिहास. 13 फरवरी को मनौविज्ञान, 15 फरवरी को बायो टेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, 16 फरवरी को बायलॉजी, 17 फरवरी इंफॉरमेटिक प्रैक्टिस, 20 फरवरी को संस्कृत, 21 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन एलऑफ साइंस एंड मेथेमेक्टिस यूजफुल, फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग होम मैनेजमेंट वत्र विज्ञान, 23 फरवरी को समाज शास्त्र, 27 फरवरी को मेथेमेक्टिस, 28 फरवरी को एनएसक्यूएफ, 29 फरवरी को राजनीति शास्त्र, 2 मार्च को भूगौल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचाना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 4 मार्च को कृषि, होम साइंस एवं अकाउंट, 5 मार्च को उर्दू, मराठी की परीक्षा होगी.


बता दें कि मध्य प्रदेश में 5 फरवरी (सोमवार) से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं भी शुरू हो गई है. 


यह भी पढ़ें: Chittorgarh Lok Sabha Seat: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष यहां से दो बार से सांसद..., लेकिन एक फैसले ने बढ़ाई टेंशन! जानें सियासी हाल