Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में साइबर सेल भोपाल (Bhopal) ने एफआईआर दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक छात्र भी शामिल है. एक आरोपी उज्जैन (Ujjain) का रहने वाला है, जबकि दूसरा रीवा (Rewa) का निवासी है. आरोपियों के खाते से रुपयों का ट्रांजैक्शन भी हुआ है.


साइबर सेल भोपाल के अधिकारी निरीक्षक तरुण कुरील ने बताया कि हाई स्कूल का पर्चा लीक होने के मामले में स्टूडेंट्स के माध्यम से शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में भोपाल के नाबालिक छात्र को सबसे पहले पकड़ा गया. उसने दो युवकों के नंबर बताएं जो कि उज्जैन और रीवा के थे. 


चार से पांच हजार रुपये में बेंचे प्रश्न पत्र
पुलिस ने दोनों जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा. उज्जैन के शांति नगर में रहने वाले युवक के खाते पर से 50-60 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन दो दिन के भीतर हुआ है. वहीं अब रीवा से पकड़े गए युवक का खाता भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों ने स्टूडेंट्स को गुमराह करते हुए उनसे चार से पांच हजार रुपये प्रश्न पत्र के नाम पर वसूले थे. इसकी एवज में आरोपियों ने फर्जी पेपर स्टूडेंट्स को दे दिया. रीवा के आरोपी को मंगलवार को पुलिस भोपाल लेकर पहुंचेगी.


टेलीग्राम के माध्यम से की वसूली
निरीक्षक तरुण कुरील ने बताया कि आरोपियों ने टेलीग्राम सोशल मीडिया के माध्यम से पर्चा लीक करते हुए स्टूडेंट्स से रुपयों की वसूली की. दोनों आरोपी के पकड़े जाने के बाद उनका अपराधी रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है. दोनों ही आरोपी खुद को बेरोजगार बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैसा कमाने के लालच में उनके द्वारा अपराध को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुट गई है.


साइबर सेल की स्टूडेंट्स से अपील
साइबर सेल के अधिकारियों ने स्टूडेंट्स से अपील किया कि वह पर्चा लीक के मामले में उलझने की बजाय मेहनत से पढ़ाई करने की दिशा में काम करें. उन्होंने कहा कि पर्चा लीक केस से स्टूडेंट्स का भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है. स्टूडेंट्स से वसूली करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं. साइबर सेल फर्जी पेपर के जरिए वसूली के मामले का भंडाफोड़ करते हुए स्टूडेंट्स से यह भी अपील की है कि यदि उनके पास इस प्रकार की कोई सूचना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. 


ये भी पढ़ें: MP: इंदौर के द्वारकापुरी में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, बम स्क्वायड टीम ने किया डिफ्यूज, जांच में जुटी पुलिस