Monalisa Gets Youtube Silver Button: महाकुंभ में माला बेचते-बेचते सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं मोनालिसा भोसले ने एक और सफलता अपने नाम कर ली है. 'सुंदर आंखों वाली लड़की' मोनालिसा को अब यूट्यूब (Youtube) पर प्ले-बटन मिल गया है. मोनालिसा के यूट्यूब चैनल को एक लाख लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं, जिसके चलते उन्हें सिल्वर बटन मिला है.
मोनालिसा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से आती हैं. जनवरी 2025 में वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने महाकुंभ में मालाएं बेचीं. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के इस जमाने में किसी कैमरा की नजर उन पर पड़ी और मोनालिसा की खूबसूरती इंटरनेट पर वायरल हो गई. इसके बाद उनके रोजाना हजारों की संख्या में फैंस बढ़ने लगे. आज मोनालिसा के यूट्यूब चैनल को एक लाख लोग फॉलो कर रहे हैं.
महाकुंभ में लोगों ने किया था बहुत परेशानमहाकुंभ में एक समय में ऐसी स्थिति बन गई थी, जब मोनालिसा का मालाएं बेचना भी मुश्किल हो गया. 'वायरल गर्ल' बनने के बाद लोग उन्हें घेर कर खड़े होने लगे. मोनालिसा के आसपास फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने के लिए इतनी भीड़ इकट्ठा होने लगी कि उन्हें साधुओं के टेंट में जाकर छुपना पड़ता था. आलम ये था कि मोनालिसा महाकुंभ छोड़ कर घर आना पड़ा. वो आगे मालाएं नहीं बेच पाईं.
मोनालिसा ने कई बार खुद बताया था कि लोग उनसे अजीत तरीके से बात करने लगे हैं. किसी ने उन्हें उठा ले जाने की भी बात कही थी. मोनालिसा ने बताया था कि लोग उन्हें बहुत परेशान कर रहे हैं, जिससे वो डर गई थीं. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा देने की मांग की थी.
हालांकि, इससे एक अच्छी चीज भी हुई. इंटरनेट की नजर में आने के बाद मोनालिसा की खूबसूरती फिल्मी इंडस्ट्री की नजर में आईं और उन्हें मूवी ऑफर की गई. इसके अलावा, उनके खुद के सोशल मीडिया पर भी खूब फैन फॉलोइंग बन गई.
क्या है यूट्यूब सिल्वर बटन?जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब का सिल्वर बटन उन लोगों को मिलता है, जिनके चैनल पर एक लाख सबस्क्राइबर्स हो जाते हैं. मोनालिसा ने दो महीने के अंदर यह सफलता हासिल कर ली है. उनकी सादगी और सेल्फ कॉन्फिडेंस ने उन्हें एक उभरता स्टार बना दिया है.