Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सागर लोकसभा क्षेत्र के बीना और मालथोन में चुनावी सभा में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते और हमलावर होते हुए कहा, '' मीडिया पीएम मोदी को ज्यादा दिखाती है. मीडिया पर आरोप लगाते हैं कि वह मोदी जी को ही दिखाते हैं.''


उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, ''दिखने लायक हैं ही नहीं काहे को दिखाएं, पहले दिखने लायक तो बनना पड़ेगा. आप जो बोलोगे तो उसकी सच्चाई तो होनी चाहिए. आप जो बोलोगे तो लोगों के गले तो उतरना चाहिए. राहुल गांधी झूठ पर झूठ बोले जाते हैं.''


कांग्रेस ने 100 दफा संविधान में संशोधन किए


सीएम मोहन यादव ने कहा ''बीजेपी संविधान बदलना चाहती है. मेरा कहना है गूगल पर सर्च कर लो. पता चल जाएगा. संविधान में संशोधन कांग्रेस की सरकार लाई. नेहरू जी ने संविधान में 17 बार संशोधन किया. लाल बहादुर शास्त्री ने 3 बार संशोधन किया. इंदिरा गांधी ने 29 संशोधन किया, राजीव गांधी ने 10 बार संविधान में संशोधन किया, कांग्रेस ने लगातार 100 बार संशोधन किया और यह दूसरों पर आरोप लगा रहे.''


मोदी सरकार में पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा 


सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पहले पाक आतंकवादी भारतीय सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे. तब कांग्रेस कहती थी कि हम क्या करे? पाक का मामला है. लेकिन जब मोदी सरकार आई तो बालाकोट घटनाक्रम में मोदी सरकार, मनमोहन सिंह सरकार की तरह हाथ पर हाथ धरे नही बैठे रहे. पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा. आज देश मोदी सरकार के कारण सुरक्षित है.


'कांग्रेस का भाव रामद्रोही'


मालथौन की सभा में सीएम मोहन यादव ने कहा ''कांग्रेस ने भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण से लेकर लोकार्पण तक का विरोध किया. प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराया. जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1000 साल पहले तोड़े गए सोमनाथ मंदिर को बनवाया तब भी जवाहरलाल नेहरू ने इसका विरोध किया और तत्कालीन मंत्रिमंडल को कार्यक्रम में नहीं जाने दिया था. कांग्रेस का भगवा के प्रति नफरत के कारण ही सफाया हुआ है. कांग्रेस वालों का भाव रामद्रोही है. जनता ने तय कर लिया है जो भगवान श्री राम का नहीं वह किसी काम का नहीं.''


बीना और मालथौन में आयोजित सभाओं को बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े, मंत्री गोविंद राजपूत, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया. इस मौके पर उप्र के पूर्व मंत्री मन्नूलाल कोरी, सांसद राजबहादुर सिंह, बीजेपी जिलाअध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी लंबरदार, महापौर डॉ. सुशील तिवारी, पूर्व विधायक पारुल साहू आदि मौजूद रहे.


(सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट)