CM Mohan Yadav Security Breach: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. भोपाल की वीआईपी रोड पर सीएम मोहन यादव के काफिले में एक काली कार आ घुसी. गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. गाड़ी का नंबर MP 08 ZA 3262 था. 

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने जब कार को रोका, तो गाड़ी के अंदर बैठा एक लड़का भाग खड़ा हुआ. वहीं, कार में बैठे बाकी लोग नशे में पाए गए. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. 

गुना से भोपाल आया था कार चालकफिलहाल, भोपाल की कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस ने जानकारी दी है कि सीएम के काफिले में घुसी यह कार गलत साइड से आ रही थी और ड्राइवर भी नशे में गाड़ी चला रहा था. जांच में पाया गया है कि कार चालक गुना से पासपोर्ट बनवाने आया था. 

धीमी हुई सीएम मोहन यादव के कफिले की रफ्तारमामला गुरुवार (19 जून) की शाम का है. मुख्यमंत्री के काफिले में गाड़ी घुसने से काफिले की रफ्तार धीमी हो गई. कार चालक की करतूत से मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा में चूक हो गई.

सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए किया ऐलानमुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि बीजेपी की लाभाकारी 'लाडली बहना योजना' की पात्र महिलाओं को 2028 विधानसभा चुनाव से पहले हर महीने 3,000 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे. सीएम ने दावा किया है कि बीजेपी सरकार अपना वचन निभाएगी. यह जवाब उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के सवाल पर दिया. 

इस योजना के तहत साल 2023 से हर महीने पात्र महिलाओं को 1250 रुपये मिलते आ रहे हैं. 2023 विधानसभा चुनाव के बाद से ही यह योजना लागू हो गई थी. इसके बाद काफी समय से यह चर्चा चल रही थी कि महिलाओं के लिए यह सहायता राशि बढ़ाई जाएगी, लेकिन ऐसा कब होगा इस बात की कोई चर्चा नहीं थी.