Raja-Sonam Raghuvanshi Case: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए इंदौर आई मेघालय पुलिस ने गुरुवार (19 जून) को 2 मुख्य आरोपियों सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहाा के परिचितों से पूछताछ की. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस के जांच दल ने उस टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ की, जो हत्याकांड के बाद इंदौर लौटी सोनम को उत्तर प्रदेश ले गया था.


चश्मदीदों ने बताया कि सोनम के भाई गोविंद गुरुवार को स्थानीय पुलिस की एंटी क्राइम ब्रांच के उस दफ्तर के बाहर नजर आए, जहां लोगों से पूछताछ की गई. इससे पहले इंदौर में बुधवार को मेघालय पुलिस की जांच के दौरान गोविंद कई स्थानों पर दिखाई दिए थे. गोविंद ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस दफ्तर में बुलाया गया था, लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई.


सनमाइका शीट का कारोबार करता है सोनम का परिवार


उन्होंने बताया कि इस दफ्तर में उनके पारिवारिक कारोबार के कुछ कर्मचारियों और कुशवाहा से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई. सोनम का परिवार फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का कारोबार करता है. वह अपने पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तारी से पहले तक मायके के कारोबारी प्रतिष्ठान का काम-काज संभाल रही थी.


स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाहा हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस कारोबारी प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता था, जहां सोनम से उसकी कथित नजदीकियां बढ़ीं.


सोनम के फोन और जेवरात की तलाश जारी


जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस का दल सोनम का फोन और उन जेवरात की तलाश कर रहा है, जिन्हें वह राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अपने साथ ले गई थी. अधिकारी ने बताया कि ये चीजें इंदौर के उस फ्लैट में नहीं मिली हैं, जहां सोनम मेघालय से अपने गृह नगर लौटने के बाद कई दिन ठहरी थी.


उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के दफ्तर में एक टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ की गई, जो राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अपने सोनम को इंदौर से उत्तर प्रदेश ले गया था.


23 मई को राजा रघुवंशी की हुई थी हत्या


अधिकारी के मुताबिक, इस टैक्सी ड्राइवर की पहचान प्रमोद साहा उर्फ पीयूष के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सोनम ने इस टैक्सी से उत्तर प्रदेश पहुंचने के बाद गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया था.


मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन की गई. हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और कुशवाहा के तीन दोस्तों- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है.


11 मई को इंदौर में हुई थी सोनम और राजा की शादी


राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में 2 जून को मिला था. राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है.


उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे. मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है.