Bhopal Railway Over Bridge News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के पास 90 डिग्री के एक अजीबोगरीब मोड़ वाले ‘रेलवे ओवरब्रिज’ (ROB) के निर्माण मामले में राज्य सरकार ने एक्शन लिया है. पीडब्ल्यूडी के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई हुई है. सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. रिपोर्ट के बाद मामले में कार्रवाई की गई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिखा, ''ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
निर्माण एजेंसी और डिजाइन कंसल्टेंट को ब्लैक लिस्ट किया
वहीं, आगे उन्होंने बताया, ''एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जायेगी. इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाइन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है. आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गयी है. सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा.''
18 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पुल
ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत आई है. भारी भरकम राशि से निर्मित इस रेलवे ओवरब्रिज की लंबाई 648 मीटर और चौड़ाई 8.5 मीटर है. इसमें 90 डिग्री का एक अजीबोगरीब मोड़ है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल खड़े किए थे. एनएचएआई की टीम ने पुल का परीक्षण किया था और पाया कि जमीन कम होने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई.
भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के सामने ये पुल बनकर लगभग तैयार हो चुका है. इस रेलवे ओवरब्रिज से महामाई बाग और पुष्पा नगर सहित स्टेशन क्षेत्र के लोगों की आवाजाही सुनिश्चित होगी. सरकार की ओर से दावा किया गया था कि इस आरओबी के बन जाने से हर दिन लगभग तीन लाख शहरी आबादी को फायदा होगा.