Model Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद सुर्खियों में आई वायरल सुंदरी, एंकर और मॉडल हर्षा रिछारिया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार भारत से नफरत करने वालों पर वह जमकर बरसी हैं. उन्होंने कहा कि इतनी ही नफरत है तो देश को छोड़ क्यों नहीं देते?

एंकर हर्षा रिछारिया ने सोमवार (10 मार्च)  इंस्टा host_harsha पर एक वीडियो साझा कर फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारत विरोधी विचार रखने वालों के बारे में इंस्टा पर लिखा, "जब इतनी नफरत है इस देश (भारत) से तो यहां रहना और कमाना ही बंद कर दो ना. इसके बाद उन्होंने लास्ट में हर हर महादेव भी लिखा है." 

[insta]

हर्षा रिछारिया ने आगे कहा, "9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी तीसरी बार जीतने के बाद भारत में हर तरफ खुशी का माहौल था. हो भी क्यों न. टीम इंडिया की जीत के लिए भारत के हर क्षेत्र में भजन, कीर्तन, यज्ञ, हवन, पूजन लोगों ने किया था. जीत की खुशी में इंदौर के टोली मस्जिद के समाने से एक जुलूस गुजरी तो कुछ लोगों ने पथराव किया. किसने किया, ये तो आप समझ ही गए होंगे. अब हैरानी की बात ये है कि इनकों जीत से इतनी तकलीफ क्यों? जिस देश में ये कमा रहे हैं, खा रहे हैं और रह रहे हैं, उससे इतनी नफरत क्यों? इतनी नफरत सही नहीं हैं." 

शाही रथ पर बैठने के बाद आई थीं सुर्खियों में 

दरअसल, मॉडल से साध्वी बनी हर्षा रिछारिया प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं. उसके बाद से वह सुर्खियों में हैं. उनको लेकर विवाद भगवा कपड़ों में अखाड़ों के साथ अमृत स्नान में शामिल करने और महामंडलेश्वर के शाही रथ पर बिठाए जाने पर शुरू हुआ था.

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उठाए थे सवाल 

महाकुंभ के दौरान ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए थे? उसके बाद हर्षा को लेकर कुंभ नगरी में विवाद छिड़ गया. विवाद की वजह से उन्होंने कुंभ नगरी छोड़ने तक का मन बना लिया था।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा था कि महाकुंभ में इस तरह की परंपरा शुरू करना पूरी तरह गलत है. यह गलत सोच का प्रतीक है. महाकुंभ में चेहरे की सुंदरता नहीं बल्कि हृदय की सुंदरता देख जाना चाहिए था.

खुद को नहीं मानती साध्वी 

एबीपी न्यूज से बातचीत में 15 जनवरी एंकर हर्षा रिछारिया ने खुद को साध्वी कहे जाने पर ऐतराज जताया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने तकरीबन पौने दो साल पहले अपने गुरु से दीक्षा जरूर ले ली थी, लेकिन फिलहाल संन्यास धारण करने के मसले पर कोई फैसला नहीं लेना चाहती हूं. 

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

हर्षा मूल रूप से यू-ट्यूबर हैं. मॉडल, एंकर और साध्वी हर्षा रिछारिया घर मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं. वह पेशे से यू-ट्यूबर हैं.उनका जन्म झांसी के मऊरानीपुर में हुआ था. बाद में उनका परिवार भोपाल चला गया था. साथ ही आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. महाकुंभ में वह निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हैं. इस अखाड़े से ही नागा साधु आते हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज पर हर्षा ने खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है.