Bhopal News: रंगों का पर्व नजदीक आते ही राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों के बाजार पूरी तरह सज गए हैं. बाजारों में आकर्षक पिचकारियां और सेलीब्रिटी के मुखौटे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) , कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) के मुखोटों की जबरदस्त डिमांड है. इधर व्यापारियों को भी इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद है.

  


कोरोना के बाद लौटी बाजार की रौनक


बता दें रंगों का पर्व नजदीक आते ही होली का खुमार हर तरफ दिखने लगा है.होली के सामान को लेकर बाजार भी जबरदस्त ढंग से सज गए हैं.बाजार में आकर्षक पिचकारियां और रंग-गुलाल की जबरदस्त डिमांड है.बच्चों के लिए पिचकारी, रंग,अबीर,गुलाल,बलून, कपड़े सहित अन्य सामग्री खरीदने अपने अभिभावकों के साथ पहुंच रहे हैं. इस बार बाजार में 10 रुपए से लेकर 2000 रुपये तक की पिचकारियां मिल रही हैं. कोरोना महामारी की वजह से बीते दो सालों से प्रभावित हो रहे बाजार में इस बार व्यापारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है. 


बाजार में हैं इन नेताओं के मुखौटों की मांग


बता दें कि बाजार पूरी तरह से होली के रंगों में रग चुका है.बाजार में जहां आकर्षक पिचकारियां बिकने के लिए तैयार हैं. वहीं मुखौटे भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.इस बार बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के मुखोटों की जबरदस्त डिमांड है.यानि होली के लिए मोदी जी,शिवराज सिंह चौहान,अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के मुखोटे पहनकर एक दूसरे पर रंग गुलाल डालेंगे. 


हर्बल गुलाल की पूछ बढ़ी
होली पर लोग रंग-गुलाल से त्वचा को होने वाले से नुकसान को लेकर सतर्क हैं. यही वजह है कि इस बार हर्बल डिमांड की मांग ज्यादा है.बाजार में अलग-अलग किस्म के गुलाल हैं,जिनकी कीमत भी अलग-अलग है.बाजार में फूलों से बने गुलाल की कीमत 200 रुपए किलो से शुरु है,जबबकि अरारोट गुलाल 90 से 120 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Weather Today: होली से पहले मौसम ने ली अंगडाई, तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे