Mandsaur News: एक बलात्कारी ने पुलिस को धूल झोंक कर खूब छकाया और जब वह पकड़ा गया तो पुलिस उसे ज्यादा देर तक हिरासत में नहीं रख पाई. दरवाजे से शौच करने बाथरूम में गया आरोपी खिड़की तोड़ कर फरार हो गया. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया है.


खिड़की तोड़कर भागा आरोपी


मंदसौर की वायडी नगर थाना पुलिस ने अलीराजपुर जिले के जोबट में रहने वाले दिलीप नामक बलात्कारी को गिरफ्तार किया. आरोपी दिलीप को नियमानुसार मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. आरोपी दिलीप को मेडिकल कराकर वापस थाने लाने की जिम्मेदारी आरक्षक मनीष और लक्ष्मण को सौंपी गई. दोनों उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जैसे ही दिलीप अस्पताल पहुंचा उसने शौच करने का बहाना बनाया. उसके बहाने को हकीकत मानकर दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे बाथरूम जाने दिया. जब वह 15 मिनट तक बाथरूम से बाहर नहीं आया तो पुलिसकर्मियों को शंका हुई. इसके बाद उन्होंने जब बाथरूम में झांक कर देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए. आरोपी दिलीप खिड़की तोड़कर मौके से फरार हो चुका था.


MP News: जबलपुर में कानून से बड़ा खिलवाड़, पुलिस के नाक के नीचे हुआ खेल, आरोपी की जगह दूसरे को हो गई जेल


दो पुलिसकर्मी निलंबित


इस घटना की जानकारी वायरलेस और मोबाइल के जरिए पुलिस थाने और संबंधित अधिकारियों को दी गई. मंदसौर एसपी ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मनीष और लक्ष्मण को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. दूसरी तरफ दिलीप के खिलाफ पुलिस हिरासत से फरार होने का मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. 


छोटी सी खिड़की से कैसे निकल गया दिलीप?


दुष्कर्म का आरोपी दिलीप छोटी सी खिड़की से कैसे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर निकल गया? इस बात की जांच आला अधिकारियों द्वारा करवाई जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए अलीराजपुर भी एक पुलिस दल भेजा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिलीप को जल्द ही गिरफ्तार करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur News: झुग्गी में रहने वाले अस्मित की बड़ी उपलब्धि, अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में हुआ चयन