मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बीते रविवार (31 अगस्त) को एक सनसनीखेज वारदात ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. अनिता चौधरी नाम की एक महिला की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. पुलिस ने अब इस मौत का राज उजागर कर दिया है. पुलिस ने घर में रखे हरे बक्से से महिला की लाश बरामद की. 

सगे भांजे ने दिया हत्या की वारदात को अंजामजांच में जो तथ्य सामने आए, उन्होंने सबको झकझोर कर रख दिया. अनिता की हत्या उसके ही रिश्तेदार ने की थी. मैहर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी किशन चौधरी महिला का सगा भांजा था. पहले उसने महिला से रेप किया और फिर इस घिनौने कृत्य को छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी. 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लाश को हरे बक्से में छिपा दिया. 48 घंटे की लगातार जांच और पुलिस की सूझबूझ से इस रहस्यमयी गुत्थी का पर्दाफाश हो सका. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस वारदात ने न केवल इलाके में सनसनी फैला दी है, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि कभी-कभी रिश्ते ही सबसे बड़े खतरे का कारण बन जाते हैं.

मौसी को बेहोश कर किया रेप, फिर घोंट दिया गलापुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला की बहन का बेटा आरोपी किशन अपनी मौसी के घर 28 अगस्त की रात में आया था. तभी सोने के दौरान उसकी नीयत खराब हुई. उसने पहले महिला के सिर पर हमला कर उसे बेहोश किया. बाद में रेप किया और फिर गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी ने कबूल किया गुनाहकिसी को शक न हो इसलिए लाश को हरे बक्से में बंद कर, बाहर से ताला लगाया और घर में रखी ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने अरोपी के कब्जे से चोरी की ज्वेलरी और नगदी जब्त कर ली है. वहीं, अरोपी का अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया है. अब उसकी कोर्ट में पेशी होगी.