Happy Mahashivratri 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भक्ति में लीन नजर आए. भोपाल में उन्होंने 'शिव जी की बारात' में शिरकत करते हुए पूजा अर्चना की. राजधानी भोपाल में महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की शिव बारात निकाली जा रही है. शिव बारात का शुभारंभ बड़ वाले महादेव मंदिर से शुरू हुआ. 


शिव बारात पुराने शिवालय भवन से जनकपुर, हनुमान गंज से होते हुए मंगलवार-इतवारा पहुंचेगे. इसके बाद ट्रांसपोर्ट एरिया होते हुए लखेरापुरा, चौक बाजार पहुंची यहां वरमाला की जाएगी. शिवबरात बारात का समापन रात एक बजे होगा. शिव बारात में प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए और उन्होंने भगवान का रथ खींचा.


 






 


भगवान का रथ खींचा
शिवरात्रि के मौके पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शिव बारात में शामिल हुए और भगवान का रथ भी खींचा. शिव बारात में शामिल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंजिरे बजाकर भजन भी गाए. उनके साथ भोपाल लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा व मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे. 


111 सदस्यीय डमरू दल बना आकर्षक
बता दें शिव बारात में भोपाल का 111 सदस्य डमरू दल शामिल हैं. डमरू दल की आकर्षक प्रस्तुति हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. चल समारोह में अयोध्या से आए भगवान श्री राम का पुष्पक विमान भी शामिल हैं.  बता दें डमरू दल के सदस्यों ने अयोध्या में भी श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी थी.


ये भी पढ़ें


Mahashivratri 2024 Puja: महाशिवरात्रि पर 40 मिनट में होंगे महाकाल के दर्शन, 12 लाख शिव भक्तों के आने की संभावना