MP CM Mohan Yadav in Singrauli: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) गुरुवार (7 मार्च) को पहली बार ऋषि ऋंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली (Singrauli) पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां जिलेवासियों को 229.55 करोङ रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी. सीएम ने मंच से सिंगरौलिया हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में अपग्रेड करने की घोषणा की. इतना ही नहीं सीएम ने उपभोक्ता फोरम की स्थापना करने की भी बात कही है.


सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम जिला मुख्यालय के बिलौजी स्थित एनसीएल बाउंड्री में आयोजित किया गया था, जहां उन्होंने 229 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहरी आजीविका मिशन और अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया. इस दौरान नगरीय मंत्री प्रतिमा बागरी, पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह, विधायक राम निवास साह, राजेन्द्र मेश्राम, विश्वामित्र पाठक के साथ सभी पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष समेत कई नेता मौजूद रहे.


डबल इंजन की सरकार में ऐतिहासिक विकास-मोहन यादव


निर्धारित कार्यक्रम से तकरीबन 4 घंटे देरी से पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता विकास कार्य है. देश के पीएम मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहा है. बीजेपी सरकार पर देश की जनता का जिस तरह से विश्वास बढ़ा है उस पर खरा उतर कर हमारी पार्टी अनगिनत विकास कार्य कर रही है.  पिछले हफ्ते 'इंडिया' गठबंधन दल के नेताओं द्वारा मोदी जी पर की गई टिप्पणी पर तंज कसते हुए सीएम डॉ यादव ने कहा कि मोदी जी का कोई राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है, बावजूद वह गुजरात के सफलतम मुख्यमंत्री और अब देश के सबसे लोकप्रिय सफल प्रधानमंत्री हैं.


सीएम मोहन यादव ने विपक्षियों को लिया आड़े हाथ


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि जनता के साथ और विश्वास से पूरे भारत की जनता पीएम मोदी का परिवार है. सीएम डॉ यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने जिस तरह से राम का नाम लेने और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को ठुकराया है, उसी तरह जनता भी उन्हें ठुकरायेगी. 


गरीबों को बेहतर उपचार के लिए एयर एंबुलेंस 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार ऐसे मरीज, जिन्हें दूसरे प्रदेश में रेफर किया जाता है तो उनके बेहतर उपचार की दृष्टि से अब एयर एम्बुलेंस की सुविधा निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा जिले में एक बड़े स्टेडियम का निर्माण लोकसभा चुनाव के बाद कराए जाने की घोषणा की. सीएम डॉ यादव ने उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि मोदी जी का हाथ और मजबूत करने के लिए धारा 370 की संख्या के बरावर बीजेपी और एनडीए को 400 के पार सीट दिलाएं. उन्होंने कहा कि देश का ना केवल विकास होगा बल्कि भारत बहुत जल्द एक विकसित राष्ट्र बनेगा. इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनता से समर्थन की अपील की.


सीएम की जन आभार रैली में उमड़ी भीड़


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भले ही निर्धारित समय से 4 घण्टे देरी से सिंगरौली पहुंचे थे लेकिन सीएम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचकर इंतजार करते रहे. मुख्यमंत्री डॉ यादव 4 बजे हर्रई एन सीएल बाउंड्री में पहुंचे और जन आभार यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के दौरान जिले की जनता ने सीएम पर फूलों की बारिश की और उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए जोरदार तरीके से स्वागत किया. जनता के अथाह प्रेम और समर्थन से सीएम डॉ यादव अभिभूत नजर आए.


देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: Hema Malini Visit Ujjain: उज्जैन पहुंचीं हेमा मालिनी, बीजेपी के '400 पार' के दावे से जुड़े सवाल पर साधी चुप्पी