Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर्व पर नगर में निकली शिव बारात में जहां एक ओर बड़ी संख्या में शहरवासी बाराती बने वहीं दूसरी ओर लालबत्ती लगी पालकी में विराजे वनखंडेश्वर महादेव की श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत सत्कार के रूप में पूजा अर्चना और आरती की. कालेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई शिव बारात वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. जहां विधि विधान से शिव गौरा का प्रतीतात्मक विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.


भिण्ड शहर में 12वीं बार महाशिवरात्रि पर्व की रेट भोलेनाथ की बारात निकली जिसमें शहर भर के लोग शामिल हुए. नाचते-गाते श्रद्धालु और भव्य बारात का नजारा देखने लायक था. महाकालेश्वर मंदिर से लाल बत्ती पालकी बैठ कर वनखंडेश्वर महादेव बारात लेकर निकले. शिव बारात में 11 रथ, 7 बग्गी और 10 बैंड, पालकी के आगे चल रहे थे.




भगवान शिव के साथ शामिल हुईं अन्य देवताओं का झांकियां


बारात गौरी सरोवर, पुरानी घास मंडी रोड, शास्त्री चौराहा, परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, हनुमान बजरिया, किला रोड होते हुए अंत में वनखंडेश्वर मंदिर पहुंचे. इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. बारात में देवताओं के साथ भूत-प्रेत, भगवान शंकर की सवारी में नंदी के अलावा शहर के लोग शामिल हुए. भगवान शिव के साथ ब्रह्मा, विष्णु, श्रीराम के अलावा अन्य देवी-देवताओं की झांकियां शामिल हुईं. शिव बारात का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया.




शिव बारात का हुआ भव्य स्वागत


खास बात यह है कि जो कलाकार शिव-गौरी का किरदार निभाते है वे असल जीवन मे भी पति-पत्नी होते हैं, उन्ही की वरमाला की रस्म होती है. इस विवाह में सभी देवी-देवता शामिल होते हैं. 2 दिन पहले से ही विवाह की रस्में होती हैं और बारात में नगर के लगभग हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं. इस शिव बारात का भव्य नजारा देखने को शहर भर के महिला पुरुष बेताबी से प्रतीक्षा करते है. बारात के उनके दरवाजे से निकलने पर भव्य तरीके से स्वागत-सत्कार किया गया.


ये भी पढ़ें: Kubereshwar Dham में धर्म के नाम पर व्यापार, Pandit Pradeep Mishra के भाई छोटी-छोटी दुकानों से वसूलते हैं मोटी रकम