Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक (Mahakal Lok) के निर्माण के बाद होटल व्यवसाय को पंख लग गए हैं. आलम यह है कि उज्जैन में शनिवार रविवार और सोमवार को सारी होटलें फुल हो जाती है. अब उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) ने होटल व्यवसाय को और आगे बढ़ाने के लिए बड़ी योजना बनाई है. बता दें कि महाकाल महालोक के निर्माण के बाद उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना तक की बढ़ोतरी हुई है. इसी के चलते उज्जैन में होटल व्यवसाय तेजी से फला फूला है.


महाकालेश्वर मंदिर के आसपास 50 से ज्यादा नए छोटे-बड़े होटल खुल गए हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में होटल, लाॅज, गेस्ट हाउस आदि खुलने का सिलसिला जारी है. इसके बाद भी शनिवार, रविवार और सोमवार ऐसे तीन दिन हैं जब उज्जैन में होटल काफी मुश्किल से मिलता है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पिछले दिनों उज्जैन में यह घोषणा कर चुके हैं कि आम लोग होटल का निर्माण करें ताकि उज्जैन की अर्थव्यवस्था सुधर सके और श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके.


उज्जैन में बनेगा धर्मशाला, होंगे 1000 कमरे
उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिरडी की तर्ज पर महाकालेश्वर मंदिर समिति धर्मशाला का निर्माण कराएगी जिसमें 1000 कमरे होंगे. यह बजट होटल की तरह होगा जिसमें श्रद्धालुओं को सुविधाएं सस्ती दरों पर मिलेगी. पहले भी महाकाल मंदिर समिति धर्मशाला संचालित करती थी.


उज्जैन विकास प्राधिकरण की नई योजना
 उज्जैन विकास प्राधिकरण होटल व्यवसाय को और भी बढ़ाने के लिए नई योजना ला रही है. उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी के मुताबिक इंदौर रोड पर उज्जैन विकास प्राधिकरण होटल व्यवसाय के लिए बड़े भूखंड की योजना ला रहा है. इस योजना के तहत इंदौर सहित कई बड़े शहरों के होटल व्यवसाई उज्जैन में अपना होटल खोल सकेंगे. इससे आम श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा मिलेगी. 


ये भी पढ़ेंMP News: कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेसियों का जमावड़ा, उज्जैन में चुनावी रणनीति से लेकर सभा को करेंगे संबोधित