Monalisa Bhonsle News: महाकुंभ में अपनी आंखों की वजह से वायरल हुईं मोनालिसा की मुश्किलें इतनी बढ़ गई कि उसे वापस अपने घर इंदौर लौटना पड़ा. महाकुंभ में मोनालिसा के साथ फोटो खिंचाने और वीडियो बनाने के लिए बढ़ती भीड़ की वजह से उनके परिवार वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में गुरुवार (23 जनवरी) को मोनालिसा ने अपने परिजनों के साथ वापस लौटने का फैसला किया.

मोनालिसा ने किया भावुक पोस्टमहाकुंभ में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए मोनालिसा भावुक मन से वापस अपने घर लौटीं. उन्होंने गुरुवार को अपने चाहने वालों के लिए ट्रेन से एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. वीडियो में मोनालिसा ने कहा, "मुझे अपने परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए इंदौर वापस जाना होगा."

उन्होंने कहा, "अगर हो सकेगा तो मैं अगले शाही स्नान के लिए वापस आऊंगी. मुझे ऐसे ही प्यार करते रहना. आप सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद. वीडियो को लाइक और शेयर करते रहना."

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहीं मोनालिसाबता दें मध्य प्रदेश में इंदौर के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा भोंसले माला बेचने के लिए प्रयागराज महाकुंभ आईं थी. यहां किसी ने उनका एक वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद उनका वह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि मोनालिसा ट्रेंड करने लगी. उनके वीडियो और फोटो को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें: आप भी देखना चाहते हैं मध्य प्रदेश का राजभवन? राज्यपाल ने दी आम लोगों को खुशखबरी