Madhya Pradesh Potato Farming: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार मौसम सर्द है. इसके साथ ही एमपी में बारिश का दौर भी चल रहा है. ऐसी स्थिति में आलू की खेती करने वाले किसानों के सिर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. किसानों का कहना है कि, यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले कुछ दिनों में उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. आलू की कीमतों पर भी इसका असर पड़ेगा.


दरअसल, मौसम की मार की वजह से किसानों को लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. पहले सोयाबीन की फसल पर बुरा असर पड़ा था. अब आलू की खेती पर भी मौसम की मार का असर दिखाई देने लगा है. बड़नगर के रहने वाले किसान पवन चौधरी के मुताबिक अब मौसम खुल जाना चाहिए. पिछले 15 दिनों से मौसम में बदलाव की वजह से फसलों पर असर पड़ रहा है. जहां चने और गेहूं की फसल काफी अच्छी है. वहीं आलू की खेती करने वाले किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. यदि एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहा तो आलू की फसल पूरी तरह तबाह हो जाएगी. 


आलू की खेती में मुनाफा भी तगड़ा


उन्होंने आगे बताया कि, अभी से ही आलू की फसल में नुकसान होना शुरू हो गया है. किसान राधेश्याम पांचाल के मुताबिक आलू की खेती काफी जोखिम भरी रहती है. इसमें प्रति बीघा 35000 रुपये का खर्च आता है, यदि आलू की फसल खराब हुई तो कई किसान बर्बाद हो जाएंगे. आलू की खेती कर रहे कनीराम के मुताबिक एक बीघा में लगभग 60 क्विंटल आलू की पैदावार होती है.


अगर बाजार में 12 से 13 रुपये किलो भी आलू बिक जाए तो किसान की आमदनी 2 गुना हो जाती है. हालांकि, कभी पैदावार अधिक होने से भाव कम हो जाते हैं तो कभी मौसम की मार की वजह से फसल बुरा असर पड़ता है, जिसके कारण पैदावार कम होती है. 


चार दिन बाद साफ होगा मौसम 


इस प्रकार की परिस्थितियां हर एक दो साल में किसान के साथ बन जाती है. इस बार भी मौसम की वजह से आलू की खेती करने वाले किसान काफी चिंतित है. मौसम विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी चार दिनों तक और मौसम ऐसा रहेगा इसके बाद धूप निकल जाएगी. उनका यह भी कहना है कि जबलपुर, शहडोल और रीवा इलाकों में तीन दिनों तक रिमझिम बारिश के असर है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड जरूर पड़ेगी, मगर हल्की बारिश की संभावना भी कम है.



ये भी पढ़ें": Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री चेहरे पर BJP का बड़ा फैसला, गैर विधायक भी बन सकते हैं एमपी-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के CM