Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लगातार बाढ़ की वजह से सब्जियों पर बुरा असर पड़ रहा है. सब्जी खराब होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आने वाले 15 दिनों तक सब्जियों के दाम कम होने के कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिले रेड जोन में है जबकि अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से सब्जियों पर बुरा असर पड़ा है. किसानों की सब्जियों की फसल खराब हो गई है, जिसकी वजह से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.


दोगुने हुए सब्जियों के दाम
भिंडी, लौकी, तुराई, मिर्ची, धनिया जैसी सभी सब्जियों के भाव आसमान पर हैं. थोक व्यापारी उत्सव सोलंकी के मुताबिक धनिया कुछ दिनों पहले तक 30 रुपये किलो तक बिक रहा था अब इसके दाम 60 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. थोक बाजार में महंगाई का असर फुटकर बाजार में भी हुआ है. फुटकर बाजार में भी दाम उछाल पर हैं.


Indore News : जलजमाव से इंदौर में बढ़ा इन बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह


सब्जी व्यापारियों ने क्या कहा
सब्जियों के थोक व्यापारी रईस भाई के मुताबिक, मिर्ची भी 60 रुपये किलो तक पहुंच गई है. फुटकर बाजार में मिर्ची का भाव 80 रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह सब्जियों के दाम 2 गुना तक पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि बाजार में सब्जियों की डिमांड अधिक है लेकिन आवक नहीं होने की वजह से आपूर्ति नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. सब्जी व्यापारियों के मुताबिक जब तक बारिश होती रहेगी, तब तक सब्जियों के दाम कम नहीं होने वाले हैं. 


लोगों की रसोई पर पड़ा असर
सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से रसोई पर भी महंगाई का असर पड़ा है. सब्जी मंडी में खरीदी करने आईं रश्मि सिंह ने बताया कि, पहले वे 200 रुपये में 3 दिन की सब्जियां लेकर जाती थीं लेकिन अब 2 दिन की सब्जियां ही बमुश्किल आ रही हैं. इसमें भी यह देखना पड़ता है कि कौन सी सब्जी खरीदी जाए, कौन सी नहीं खरीदी जाए? रसोई में काम आने वाले धनिया, मिर्ची के दाम तक 2 गुना बढ़ गए हैं.


Jabalpur News: इंटरनेशनल सटोरिए सतीश सनपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, करीबी कैश एजेंट अमित शर्मा गिरफ्तार