MP urban body election result 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के पार्षद के चुनावों के बाद निकायों के अध्यक्ष और सभापति/उपाध्यक्ष के चुनाव विभिन्न चरणों मे चंल रहे हैं. इस बीच शिवराज सरकार के नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने दावा करते हुए कहा है कि 1 अगस्त से आज तक 169 निकायों में अध्यक्ष/सभापति के चुनाव संपन्न हुए. इसमें 151 स्थानों पर बीजेपी को जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी को लगभग 95% सफलता मिली है. 


पहली दफा मिली ऐतिहासिक जीत-मंत्री
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और संगठन के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को यह अभूतपूर्व सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के इतिहास में बीजेपी (BJP) को पहली बार इस तरह की सफलता मिली है. इस तरह की जीत कभी किसी पार्टी को नहीं मिली. प्रदेश के गांव और शहरों की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है.


बीजेपी के पक्ष में ऐसे ही आएंगे रिजल्ट-मंत्री
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 13 अगस्त तक चलने वाली चुनावी प्रक्रिया में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ऐसे ही परिणाम आएंगे. मंत्री ने बताया आज 62 स्थानों पर हुए निर्वाचन में 53 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद अध्यक्ष/सभापति चुने गए. उन्होंने कहा कि, पहले की सरकारों ने देश और प्रदेश का जो हाल किया था उससे नागरिक डर चुके थे और उनको अब दोबारा मौका देना नहीं चाहते. भारतीय जनता पार्टी सदैव जनकल्याण की भावना से चुनाव लड़ती है. 


Sagar News: हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते हैं मध्य प्रदेश के झुनझुन बाबा, पेटीएम से मांगते हैं भीख


इन तारीखो में हुए चुनाव
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मुताबिक, अब तक 169 निकायों में हुए निर्वाचन में 151 स्थानों पर बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए हैं. 8 अगस्त को 62 में से 53, 7 अगस्त को 35 में से 32, 6 अगस्त को 37 में से 36 बीजेपी के पार्षद सभापति बने. वहीं 5 अगस्त को 21 में से 18, 4 अगस्त को 8 में से 6, 3 अगस्त को 5 में से 5 और 1 अगस्त को 1 में से 1 स्थानों पर बीजेपी को जीत मिली है.


Gwalior News: कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा रेप के आरोप में गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला