MP Hunt Wild Animals: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में दो लोग शिकार करने गए थे. दोनों व्यक्ति मांस की खातिर जंगगी जानवरों का शिकार करने के लिए बिजली का तार बिछा रहे थे. तभी दोनों व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद इस घटना की जानकारी एक वन अधिकारी ने रविवार (26 नवंबर) को दी. वन रेंजर एच एच दहिया ने बताया कि शनिवार को जिले के पांडिया छपरा रेंज में यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों की पहचना हो गई है. 


वन अधिकारी ने बताया कि उगली थानाक्षेत्र में खैरी गांव के श्रीचंद धुर्वे जिसकी उम्र 18 वर्ष और पवार बरकाडे जिसकी उम्र 20 वर्ष थी, दोनों कृषि आधारित उत्सव के वास्ते मांस की खातिर जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिजली का तार बिछा रहे थे. उनके अनुसार इस उत्सव के दौरान गांव में मेहमान आते हैं. दहिया के अनुसार ये दोनों तब उस तार के संपर्क में आ गये जब उसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी. करंट लगने से दोनों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी.


शिकार के लिए बिजली के तार रहे थे दो युवक


दरअसल, जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए मध्य प्रदेश के सिवनी जिले दो युवक बिजली का तार बिछा रहे थे. तभी तार में बिजली का करंट प्रवाहित हो गया. जिससे करंट की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी पाकर मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और पुलिस को खबर की. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया . सिवनी जिले में श्रीचंद धुर्वे और पवार बरकाडे ने जंगल में शिकार करने के लिए ताज बिछाया था.


कवायद जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए की गई थी. तार बिछाने के दौरान ही उसमें करंट आ गई, जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गए. दोनों युवकों की मौत की खबर सुनने के बाद  वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एक वन अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी. 


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मतगणना प्रशिक्षण बैठक में पहुंचे कमलनाथ, कहा-'पूरी निर्भीकता के साथ काम करें, कांग्रेस की सरकार बनने पर...'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply