Mandhu Tourism: गर्मियां अपने शबाब पर हैं. सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे हैं. देशभर के कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां पड़ चुकी हैं जबकि कई राज्यों में अभी छुट्टियों का ऐलान होना बाकी है. ऐसे में यदि आप अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने की योजना बना रहें तो मध्य प्रदेश का मांडू आपके लिए बेस्ट रहेगा. इस प्राचीन शहर की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. चलिए आपको ले चलते हैं मंडू की सैर पर...



मांडू का किला: मांडू शहर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में विंध्य की पहाड़ियों स्थित है. 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह शहर राजा बाज बहादुर और रानी रूपमती के प्रेम का गवाह रहा है. यहां का मांडू किला करीब 82 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. इसे देश का सबसे बड़ा किला माना जाता है.


 




हिंडोला महल:  इस महल का नाम हिंडोला पड़ने का बहुत दिलचस्प कारण है. दरअसल मांडू के इस महल की दीवार थोड़ी झुकी हुई हैं. इसके कारण यह महल झूले की तरह नजर आता है. इसी वजह से इसका नाम हिंडोला महल पड़ा.





जहाज महल: इस महल के बारे में कहा जाता है कि महल के किनारों पर दो तालाब बनाए गए थे और उनके बीच जहाज के आकार का महल तैयार किया गया. इसे देखने पर लगता था कि मानों पानी में जहाज तैर रहा हो. अपनी खूबसूरती के लिए ये महल आज भी लोगों में खासा लोकप्रिय है.




ईको पॉइंट: प्रकृति प्रेमियों को यहां का नजारा खास तौर पर आकर्षित करता है. दरअसल जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर है कि यहां पहाड़ों से टकराकर अपनी आवाज आपको खुद ही सुनाई देने लगती है. इसी वजह से इस जगह का नाम ईको पॉइंट रखा गया है.




ईंदौर शहर: मांडू के ही नजरीक है मध्य प्रदेश का बेहद खूबसूरत शहर इंदौर. यदि आप मांडू जाएं तो यहां से इंदौर की भी यात्रा पर जा सकते हैं. मांडू जाने के लिए मार्च से जुलाई तक का महीना काफी मुफीद है.


यह भी पढ़ें:


Madhya Pradesh Panchayat Chunav 2022: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में इन तारीखों पर होगी वोटिंग


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा महिला पंच-सरपंच चुनने वाले गांव होंगे सम्मानित, इन श्रेणियों में भी मिलेगा सम्मान