Madhya Pradesh Khargone Violence: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रविवार को 2 पक्षों में विवाद, पथराव और आगजनी की घटना के बाद आज कलेक्टर अनुग्रहा पी ने पूरे खरगोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई है. शहर आज पूरी तरह से बंद रहेगा. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

एसपी के पैर में लगी गोलीडीआईजी तिलक सिह ने मीडिया को बताया कि पूरे कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ ही भारी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. करीब 400 का अतिरिक्त फोर्स आ गया है. एसपी सिद्धार्थ चौधरी के पैर पर गोली लगी है. निजी अस्पताल में भर्ती हैं उनकी हालत खतरे से बहार है. उपद्रवियों की सर्चिग की जा रही है. फिलहाल करीब 70 लोगो को हिरासत में लिया गया है. रात 2 बजे के बाद कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है.

कई परिवार हुए बेघरबता दें कि, खरगोन में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में आधा दर्जन इलाकों में आगजनी हुई जिससे मकानों के जलने से कई परिवार बेघर हो गए हैं. वहीं, पथराव और गोली चलने से भी बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. 

बुलडोजर मामा लेंगे हिसाबपूरे मामले को लेकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का ट्वीट आया है जिसमें कहा गया है कि, ''बुलडोजर मामा इस हिंसा का हिसाब लेंगे''. देर रात को क्षेत्र में बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल, कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने भी दौरा कर हालात का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: 

Indore: एक तरफ जल रही थी कार, दूसरी तरफ मंत्री ने काफिला रुकवाकर संभाला ट्रैफिक   

Chhindwara: रामनवमी के जुलूस में डीजे वाहन हाईटेंशन तार से टकराने से बड़ा हादसा, 7 झुलसे 3 की हालत गंभीर