Madhya Pradesh Indore Fire in Car: इंदौर (Indore) में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) का सामाजिक जवाबदेही का नजारा उस वक्त देखने को मिला जब वो शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर जा रहे थे. इस दौरान छावनी इलाके में जलती कार (Car) को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और मौके पर यातायात व्यवस्था को संभालते हुए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को बुलवाया.


मंत्री ने संभाला मोर्चा 
दरअसल, पूरी घटना विधानसभा 3 छावनी इलाके की है जहां एक कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगने की वजह से मौके पर ट्रैफिक जाम लग गया. इसी दौरान वहां से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का काफिला गुजरा. मौके पर भीड़ जाम और जलती हुई गाड़ी को देखकर मंत्री सिलावट ने अपना काफिला रुकवाया और खुद यातायात की व्यवस्था को संभाला. इस दौरान उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों की सहायता से घटनास्थल से सभी अन्य वाहनों को दूर करवाया और खुद घटनास्थल पर लगे जाम को भी क्लियर करवाया. मंत्री ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी साथ ही स्थानीय पुलिस थाने पर सूचना देकर जल्द से जल्द स्थति को काबू करने के आदेश दिए. 


Chhindwara: रामनवमी के जुलूस में डीजे वाहन हाईटेंशन तार से टकराने से बड़ा हादसा, 7 झुलसे 3 की हालत गंभीर




जलती हुई गाड़ी देखकर रुके मंत्री 
वहीं, इस पूरी घटना को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है की मौके पर जलती हुई गाड़ी को देखकर वो रुके थे. मंत्री ने कहा कि, उन्हें अंदेशा था की अगर आग ने गाड़ी के टैंक को चपेट में ले लिया तो बड़ा विस्फोट हो सकता है, जिसको देखते हुए उन्होंने ट्रैफिक को संभाला. उन्होंने कहा कि ये करना जनता का सेवक होने के नाते उनका कर्तव्य भी है.


ये भी पढ़ें: 


MP News: चित्रकूट में होगा मंदाकिनी और नर्मदा का मिलन, सीएम शिवराज बोले- डैम बनाकर लाया जाएगा पानी