Singrauli News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने अपने ननद के साथ फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया . घटना के बाद परिजनों में मातम है . वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है . दरअसल सिंगरौली जिले के बरका चौकी क्षेत्र के पठारीदह गाँव मे उस वक्त सनसनी फैल गई जब ननद और भाभी का शव जंगल के पेड़ पर लटकता मिला, बताया जा रहा है कि ये दोनों महिलाएं तीन दिन से घर से लापता थी .


इधर परिजन दोनों की तलाश कर ही रहे थे कि गांव के ही लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी कि पेड़ पर ननद और भाभी का शव लटक रहा है . सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया है .और मामले की जांच में जुट गई है . बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं का गला एक ही रस्सी से बंधा हुआ था . 


ननद की अप्रैल में हुई थी शादी 
पुलिस के मुताबिक भाभी कौशल्या सिंह पति उम्र 30 वर्ष और ननद कौशल्या सिंह उम्र 20 वर्ष का गत वर्ष अप्रैल में कौशल सिंह के साथ शादी हुई थी . शादी के बाद वह पहली बार मायके पठारीदह गाँव मे आई थी . जहाँ भाभी के साथ घर से लापता हो गई . तीन दिन के बाद उनका शव जंगल के पेड़ में लटकता हुआ बरामद हुआ है . हैरानी की बात यह है कि दोनों एक ही रस्सी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है . फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा की आत्महत्या है या फिर हत्या .


पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
वहीँ इस घटना के बाद सिंगरौली उप पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि बरका चौकी के पठारीदह गाँव में एक साथ एक ही रस्सी से दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है . फांसी क्यों लगाई कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है . फिलहाल पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है .


ये भी पढ़ें: Narmadapuram: यहां किसान पैदावार बढ़ाने के लिए फसलों पर छिड़कते हैं शराब, जानें- क्या है इसकी वजह?