MP School Opening News: कोरोना के घटते मामलों के बीच मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस मामले में लोगों और विशेषज्ञों से बात करके फैसला किया गया है. बता दें कि आज यानी एक फरवरी से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोले जाएंगे. वहीं हॉस्टल को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करनाअनिवार्य होगा होगा.
आधी क्षमता के साथ खुलने जा रहे स्कूल
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेल्थ एक्सपर्ट्स से चर्चा करके राज्य में स्कूलों को दोबारा से खोलने का फैसला लिया है. कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए ये अहम निर्णय लिया गया है. हालांकि अभी स्कूल सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलेंगे. वहीं इससे पहले शिवराज सरकार की तरफ से कहा गया था कि जल्द ही स्कूलों को खोलने को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि लंबे समय से स्कूलों के बंद होने के कारण पैरेट्स का दबाव बढ़ रहा था.
करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन
स्कूलों पर निर्णय लेने से पहले भोपाल में उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से भी बातचीत की गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक फरवरी से कक्षा पहली से बारहवीं तक खोले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि सभी विद्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे. इसके अलावा विद्यालयों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
MP News: दो बालिग के विवाह या लिव इन रिलेशन में मोरल पुलिसिंग की अनुमति नहीं, हाईकोर्ट की टिप्पणी