Raisen News: होली की देर रात रायसेन जिले में दो समुदायों के विवाद ने खूनी रूप ले लिया. घटना में एक आदिवासी युवक की मौके पर मौत हो गई और दोनों समुदायों के करीब 52 लोग घायल हो गए. एक्शन में आए पुलिस प्रशासन ने जिले में पहली बार तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया. मामला सिलवानी क्षेत्र के गांव खमरिया का है. बताया जा रहा है कि आदिवासी समुदाय के बच्चे होली मना रहे थे. शब ए बारात की रात कुछ बच्चों का इलाके से निकलना हुआ. दोनों पक्षों में मामूली झगड़ा बड़ा विवाद बन गया. पुलिस के सामने ही आगजनी की घटना को लोग अंजाम देते नजर आए.


दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में एक की मौत, 52घायल


दरअसल बीती रात दो समुदायों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गांव में कई घरों, दुकानों और बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया. 22 वर्षीय आदिवासी युवक राजू की गोली लगने से मौत हो गई और 52 लोग घायल हो गए. घटना में समुदाय विशेष के 11 लोग और आदिवासी समाज के 41 लोग घायल हुए हैं.


सूचना पाकर देर रात भारी पुलिस बल के साथ रेंज के आईजी, DIG, कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए. पुलिस ने 16 आरोपियों में से 13 को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी घायल आदिवासियों का हाल जानने भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे.


Indore Holi 2022: इंदौर में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली, ऐसे मनाया रंगों के त्योहार का जश्न


मृतक के परिजनों को 5 लाख, घायलों को दो 2 लाख का एलान


उन्होंने खूनी झड़प में मारे गए परिजनों को 5 लाख, गंभीर घायलों को 2 लाख और मामूली घायलों को 50- 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. तनाव की स्थिति को देखते हुए लगभग आसपास के 6 थानों की पुलिस फोर्स और एसटीएफ की एक कंपनी मौके पर तैनात की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी रात से ही डेरा डाले हुए हैं. मौके पर IG दीपिका सूरी, DIG जगत सिंह राजपूत, SP विकास शाहवाल, कलेक्टर अरविंद दुबे सहित भारी पुलिस तैनात है. 


MP News: कांग्रेस में मच रहे घमासान पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज, कहा- G-3 के खिलाफ काम कर रहा G-23