Polio Abhiyan In MP: मध्य प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार (28 मई) को मध्य प्रदेश के 3228 बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है. पल्स पोलियो अभियान के तहत पूर्व मध्य प्रदेश में लगातार छोटे बच्चों को दवा पिलाने का क्रम जारी है.


इस बार पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए नया प्रयोग किया गया है. सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो अभियान के तहत छोटे बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने और वापस घर तक छोड़ने के लिए एंबुलेंस का उपयोग हो रहा है. एमपी के 16 जिलों में एंबुलेंस के जरिए बच्चों को पोलियो बूथ तक लाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी. 



सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रचार 
सोशल मीडिया पर जोर शोर से प्रचार भी किया जा रहा है मध्य प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा किए हैं. इसके अलावा अपील की जा रही है कि पल्स पोलियो अभियान के जरिए 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर दवा पिलाई जाए.


108 पर भी सुविधा उपलब्ध
स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है कि 108 एंबुलेंस पर भी बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने ले जाने की सुविधा उपलब्ध है. मध्य प्रदेश के 16 जिलों में एंबुलेंस के जरिए बच्चों को पोलियो बूथ तक लाया जा रहा है. यह क्रम शाम तक चलेगा. डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक कई स्थानों पर आवागमन के उचित माध्यम नहीं होने की वजह से भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित रह जाते थे. सरकार की ओर से जो एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है इसका निश्चित लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें: MP News: NIA की रेड में ISIS के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, गरीब युवाओं को बहका कर टेररिस्ट बनाने की थी साजिश