MP Night Curfew: मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं को पूरी क्षमता के साथ करने की अनुमति होगी. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मेले, समारोह, विवाह और अंतिम संस्कार अब बिना किसी प्रतिबंध के आयोजित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू आज हटा लिया जाएगा. सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग केंद्र, रेस्तरां, क्लब, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और कोचिंग क्लासेस 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे.


मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण की समीक्षा कर के बाद यह निर्णय लिया. अब आयोजनों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगी. बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड से जुड़े प्रतिबंध समाप्त करने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि कुछ आवश्यक सावधानियों की शर्त के साथ प्रतिबंध हटाये जाएंगे. सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश शीघ्र जारी होंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वैक्सीन के दोनों डोज के लिए महाअभियान को और अधिक गति देने के निर्देश दिए.


प्रदेश में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान-6 में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई अपील से सभी वर्गों ने महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई है. बुधवार सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक 6 लाख 53 हजार 467 कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई गई. प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 66 लाख 49 हजार 821 वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है. कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 प्रदेश के सभी जिलों में संचालित किया जा रहा है. 


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य अमला अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समन्वय कर कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कल कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एक दिन में सर्वाधिक टीके लगाने और सर्वाधिक गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने वाला देश का पहला राज्य है. वर्षा काल में सुदूरवर्ती क्षेत्र में आवागमन की मुश्किलों के बीच निरंतर कोविड टीकाकरण किया जाना महत्वपूर्ण उपलब्धि है. कोविड टीकाकरण में प्रदेश के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण से कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटे. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत व्यक्तियों को 25 दिसम्बर तक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाना है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इस वैक्सीन के बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है जो व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवा रहा है वह स्वयं, अपने परिजन एवं समाज को कोरोना बीमारी के खतरे में डाल रहा है. लोग न केवल स्वयं वैक्सीन लगवाएं बल्कि लोगों को भी प्रेरित करें.


Jabalpur News: रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में हॉस्टल खोलने की मांग, छात्रों की भूख हड़ताल 2 दिनों से जारी


Rani Kamlapati Railway Station: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जारी हुआ पहला टिकट, Indian Railway ने दी बधाई