Madhya Pradesh News: भोपाल (Bhopal) में रहने की खुशी हर पल प्यार करने वाले लोगों की गर्मजोशी भोपालियों जैसा सत्कार और प्रेम कोई नहीं करता. यह कहना है सुपर स्टार अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) का. दरअसल, रवीना टंडन बीते कुछ दिनों से राजधानी भोपाल में हैं. वह फिल्म 'पटना शुक्ला' की शूटिंग के लिए झीलों की नगरी भोपाल में रुकी हुई हैं. शूटिंग से समय निकालकर रवीना टंडन खूब एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. रवीना भोपाल की सडकों पर स्कूटी से घूम रही हैं और कचौरी समोसे का भी लुत्फ उठा रहीं हैं. अभिनेत्री टंडन ने स्कूटी से घूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 


पुराने भोपाल को करीब से निहारा
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर भोपाल को निहार रही हैं. रवीना कभी कार, कभी स्कूटी तो कभी ई-रिक्शा से भोपाल की सैर कर रही हैं. रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपना दो मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्मार्ट रोड रानी कमलापति ब्रिज सदर मंजिल सहित पुराने शहर में घूमती हुईं नजर आ रही हैं. रवीना ने पुराने भोपाल को करीब से निहारा देखा.





 महिलाओं के साथ सेल्फी
राजधानी भोपाल में अभिनेत्री बहुत कूल लुक में नजर आ रही हैं. उनका सहज और सरल व्यवहार सभी को रास आ रहा है. भोपाल टूर के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन कभी बच्चों के साथ फोटो खिंचवां रही हैं, तो कभी महिलाओं के साथ सेल्फी भी ले रही हैं. रवीना अपने फैंस के बीच में पहुंच रहीं है. उनका यह कूल लुक भोपालवासियों को काफी पसंद आ रहा है.



ये भी पढ़ें


MP News: चुनाव से पहले CM शिवराज को राहत? मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की रिटायरमेंट डेट बढ़ी