Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान व दान पुण्य का विशेष महत्व होता है. यही कारण है कि सीहोर जिला स्थित नर्मदा नदी व नर्मदापुरम में स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. नर्मदा के घाटों पर बीती रात शनिवार से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था. रविवार को सुबह-सुबह श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान कर दान पुण्य किए.


मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में नर्मदा तटों पर श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए उमड़े. 14 जनवरी की रात से श्रद्धालुओं के नर्मदा तटों पर पहुंचने का सिलसिला शुरु हुआ और यह आज रविवार तक जारी रहा. तिल संक्रांति में नर्मदा दर्शन, पूजन, दान व स्नान का विशेष महत्व है. सीहोर जिला सहित नर्मदापुरम नर्मदा घाटों पर मेले जैसे नजारा नजर आया. शनिवार व आज हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान किया. मुहूर्त के अनुरूप मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनाई जा रही है. रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण अधिक संख्या में श्रद्धालु नर्मदा तटों पर उमड़ रहे हैं. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दुकानदारों ने भी विशेष तैयारी की है.


एक दिन पहले उड़ाई पतंग
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी 14 जनवरी को लोगों ने पतंग उड़ाई. सतरंगी पतंगों से आसमान रंगीन नजर आया. रविवार को पतंगबाजों ने पतंगे उड़ाई. भोपाल सहित आसपास के जिलों में पतंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. राजधानी भोपाल में नरेला विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था. मंत्री सारंग ने पतंगबाजी पर भी अपने हाथ आजमाए. मंत्री सारंग पतंग उड़ा रहे थे तो मालिनी राय चरखी पकड़े नजर आईं.


ये भी पढ़ें :-Indore Rape Case: इंदौर में अधेड़ पर लगा तीन साल की मासूम से रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार