Jabalpur Panchayat Chunav 2022: त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव का बिगुल आज बज जाएगा.मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 30 मई को जबलपुर जिले में दोनों चरणों में होने वाले पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी.अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.


जबलपुर जिले में पंचायतों के चुनाव दो चरणों में होंगे
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार जबलपुर जिले में पंचायतों के चुनाव दो चरणों में कराये जायेंगे.पहले चरण में 25 जून को जिले के सिहोरा, कुण्डम पनागर और जबलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में तथा दूसरे चरण में 1 जुलाई को मझौली, पाटन एवं शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच, सरपंच तथा जनपद और जिला पंचायत के सदस्यों के लिये मतदान होगा.दोनों चरणों में होने वाले निर्वाचन चुनाव की अधिसूचना आज प्रकाशित कर दी जाएगी. निर्वाचन की अधिसूचना के साथ ही स्थानों के आरक्षण एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा.


चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी कलस्टर एआरओ को नाम निर्देशन पत्र सौंपेंगे
अरजरिया ने बताया कि पंच-सरपंच पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने नाम, निर्देशन पत्र संबंधित क्षेत्र के कलस्टर एआरओ के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे. पंच, सरपंच का चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिये जबलपुर जनपद पंचायत में 12, पनागर में 10, कुण्डम में 16, पाटन में 12, शहपुरा में 11, सिहोरा में 13 एवं मझौली जनपद पंचायत में 13 क्लस्टर सेंटर बनाये गये है.इसके अलावा पंच, सरपंच पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा संबंधित जनपद पंचायतों मुख्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे.


कहां नामांकन पत्र प्रस्तुत करना होगा


उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने से संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय में रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसी तरह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-तीन स्थित कलेक्टर कोर्ट रूम में रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करने होंगे.


30 मई की सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्र किए जा सकते हैं


उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन के तुरंत बाद पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार सोमवार 30 मई की सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे. नाम निर्देशन पत्र सोमवार 6 जून की दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे.प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा मंगलवार 7 जून को सुबह 10.30 बजे से की जायेगी तथा शुक्रवार 10 जून को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस लिये जा सकेंगे. नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की जायेगी तथा प्रतीक चिन्हों का आवंटन होगा. मतदान यदि आवश्यक हुआ तो प्रथम चरण में शनिवार 25 जून को तथा दूसरे चरण में शुक्रवार 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा.


ये भी पढ़ें


Singrauli News: सिंगरौली की 316 ग्राम पंचायतों में 288 में चुनाव की प्रक्रिया शुरू, आज से शुरू होगा नामांकन


Madhya Pradesh को मिली एक और सौगात, रानी कमलापति के बाद अब यह स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास