MP Omicron News : नया कोरोना का वेरिएंट भारत के पांच राज्यों कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दस्तक दे चुका है. इनमें से चार राज्यों की सीमा मध्य प्रदेश से लगी है. ऐसे में अब सबसे ज्यादा खतरा मध्य प्रदेश में है. इसको लेकर राज्य सरकार ने पुख्ता तैयारी कर रखी है. सरकार इसको रोकने के लिए 3T टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर काम कर रही है. वहीं RT-PCR में पॉजिटिव आने वाले मरीजों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेंजने का निर्देश भी जारी किया गया है. 

नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच राज्य सरकार ने पिछले दिनों प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तैयारियों के बारे में बताया था. सरकार का कहना था कि पिछले बार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुई ऑक्सीजन की समस्या इस बार नहीं होगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 201 नए ऑक्सीजन प्लॉट शुरु करने की अनुमति दी है. जिसमें से 178 नए ऑक्सीजन प्लॉट तैयार किए गए हैं. इनमें से 163 प्लॉटों से उत्पादन भी होने लगा है. वहीं अगले कुछ दिनों में 15 अन्य प्लॉटों से भी उत्पादन शुरु हो जाएगा.

पिछले 24 घंटे में नहीं हुई कोई मौत

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोरोना से भयभीत होने की जरुरत नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार के पास कोरोना को लेकर प्रयाप्त इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में भरपुर ऑक्सीजन इंतजाम है. कई जिलों में ऑक्सीजन प्लॉट लगाने की प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 16 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं रविवार को मध्य प्रदेश में नौ करोड़ वैक्सीनेशन का काम भी पुरा हो गया.


 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: राजस्थान और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज ये है पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानिए रेट


MP Politics: कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने छोड़ी पार्टी, बोलीं- अल्पसंख्यक होने की वजह से नहीं मिला महत्वपूर्ण पद