Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों पर सबकी निगाहें रहेंगी. इस बैठक में राज्य में मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा 25 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र पर चर्चा भी की जाएगी. इसमें सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन पर चर्चा होगी और तेंदूपत्ता संग्रहण के अधिकार ग्रामसभा को देने के पायलट प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन होगा. 


इस तारीख से शुरु होगा मानसून सत्र


सरकार वित्त वर्ष 2022-2023 का पहला अनुपूरक अनुमान बजट समाने रखेगी. प्रदेश नगर पालिक विधि संशोधन और भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे. पंचायत और निकाय की चुनावी प्रक्रिया के बाद 18 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होगा. विधायकों को प्रश्न याचिका और शून्यकाल की सूचना के लिए पर्याप्त समय मिले इसलिए चुनाव के बाद ही सत्र होगा.  


राज्य में लगी आचार संहिता


बैठक के दौरान ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन पर चर्चा होगी और तेंदूपत्ता संग्रहण के अधिकार ग्रामसभा को देने के पायलट प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन होगा. नगर निकाय का चुनाव होने की वजह से राज्य में अभी आचार संहिता लगी हुई है, जिस वजह से कानून व्यवस्थाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी. कैबिनेट बैठक में इन विषय पर चर्चा होने के बाद प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत नगरी निकाय के चुनाव की प्रक्रिया 28 जुलाई को पूरी हो जाएगी. इसके एक सप्ताह बाद विधानसभा का मानसून सत्र आरंभ होगा . कैबिनेट बैठक में अभी अनुपूरक अनुमान बजट की समीक्षा होनी बाकी है.


ये भी पढ़ेंः


Tiger State MP: मध्य प्रदेश के पास टाइगर स्टेट का ताज रहेगा या जाएगा? सितंबर तक आ सकते हैं टाइगर सेंसेस के नतीजे


Rajinder Nagar By Poll: राजेंद्र नगर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरे मंत्री और सांसद, जनता से मांगा वोट