MP Government Job, Bumper Vacancies: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां कुछ ही समय में बंपर पदों (Madya Pradesh Jobs) पर भर्ती निकलने वाली हैं. नगर निकाय चुनावों (Municipal Elections MP) के बाद यहां बंपर पदों (MP Sarkari Naukri) पर भर्ती होगी. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस बाबत जोरों पर तैयारियां (MP Permanent Jobs) चल रही हैं. इसके अंतर्गत विभिन्न जिला और विभाग स्तर पर खाली पड़े पदों (MP District Level Jobs) का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है. सभी विभागों को खाली पड़े पदों (MP Jobs) की जानकारी कैटेगरी के मुताबिक 15 दिन के अंदर देनी है.

पीएच कैंडिडेट्स को मिलेगा आरक्षण –

मध्य प्रदेश के पीएच कैंडिडेट्स (MP PH Candiates) के लिए भी काम की खबर है. प्रशासन द्वारा ये भी फैसला लिया गया है कि अब यहां के पीएच श्रेणी के कैंडिडेट्स को पहली कैटेगरी के पदों में 6 प्रतिशत का आरक्षण (MP PH Candidates Reservation) दिया जाएगा. ये आरक्षण का लाभ सीधी भर्ती (MP Direcrt Recruitment 2022) में दिया जाएगा.

विभागों को देनी है 15 दिनों के अंदर जानकारी –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में विभिन्न विभाग में लगभग एक लाख पद खाली हैं. इन्हें भरने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सभी विभागों जैसे स्कूल विभाग, कृषि विभाग, गृह विभाग आदि से खाली पड़े पदों का ब्यौरा मांगा गया है. यही नहीं इस काम के लिए इन विभागों को 15 दिन का समय दिया गया है.

जब वर्गवार पदों की जानकारी मिलेगी इसके आधार पर ही आगे की योजना तैयार होगी. वहीं पीएच कैंडिडेट्स को प्रथम श्रेणी पदों 6 प्रतिशत का आरक्षण दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

Maharashtra AYUSH Courses: महाराष्ट्र में MBBS के बाद आर्युवेद बना कैंडिडेट्स की पहली पसंद, ये कहते हैं आंकड़े 

Gujarat Lineman Recruitment 2022: गुजरात में लाइनमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI