Pragya Singh Thakur Remarks: अपने तीखे तेवरों से लगातार सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की एक बार फिर मुसीबतें बढ़ गई हैं. दरअसल, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज हुई है. कर्नाटक के शिमोग्गा पुलिस थाने में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण के मामले में शिकायत दर्ज हुई है. बता दें कि कर्नाटक के शिमोग्गा में आयोजित हिन्दू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या पर बात करते हुए कहा था कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है. 


सांसद ने हिंदु समुदाय से अपने घरों में चाकू रखने की सलाह दी थी और कहा सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. आगे प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि लव जिहाद में शामिल लोगों को उनकी भाषा में जवाब देना चाहिए. अपनी लड़कियों की रक्षा करें, उन्हें सही मूल्य सिखाएं. इसके अलावा शिमोग्गा के हर्षा सहित हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की ओर इशारा करते हुए उन्होंने लोगों से आत्मरक्षा के लिए घर में धारदार चाकूओं को रखने के लिए कहा था.


घरों में हथियार रखने की दी थी सलाह
दरअसल, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदूओं को अपने घरों में हथियार रखने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर और कुछ नहीं है तो कम से कम उन चाकूओं की धार तेज रखें जिनका इस्तेमाल सब्जियां काटने के लिए किया जाता है. मैं नहीं जानती कि कौन सी स्थिति कब पैदा होगी. हर किसी को आत्मरक्षा का अधिकार है. यदि कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता हैए तो उचित जवाब देना हमारा अधिकार है. भोपाल सांसद प्रज्ञा सिहं ठाकुर ने मिशनरी सिस्टम पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों को मिशनरी संस्थानों में नहीं पढ़ाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा करके आप अपने लिए वृद्धाश्रमों के दरवाजा ही खोलेंगे. 


मिशनरी सिस्टम पर उठाए थे सवाल
ऐसा करके मिशनरी संस्थानों में बच्चों को पढ़ाकर बच्चे आपके और आपकी संस्कृति के नहीं रहेंगे. बच्चे वृद्धाश्रमों की संस्कृति में पले-बढ़ेंगे और स्वार्थी बन जाएंगे. अपने घर में पूजा कीजिए अपने धर्म और शास्त्रों के बारे में पढ़िए और अपने बच्चों को इनके बारे में बताइए ताकि बच्चे हमारी संस्कृति और मूल्यों को जान सकें. कर्नाटक पुलिस ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एक सम्मेलन में उनके कथित भड़काऊ भाषण के लिए मामला दर्ज किया है. शिवमोगा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. 



ये भी पढ़ें


RPSC Sub Inspector पद के लिए इन तारीखों पर होगा साक्षात्कार, यहां देखें नोटिस