Madhya Pradesh Crime: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को हासिल करने के लिए उसके पति की नृशंस हत्या कर दी. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी और उसके दो साथियों को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. शहडोल एसपी कुमार प्रतीक के मुताबिक बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में राम खिलावन नामक शख्स का शव 19 मई की सुबह डेम के पास मिला था.


हत्या के आशंका को देखते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की.पुलिस को जांच में पता चला कि सेमरा में रहने वाले राम खेलावन की शादी एक साल पहले हुई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक रामखेलावन की पत्नी का विवाह से पहले दीपक कोरी नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दीपक कोरी अपनी प्रेमिका को शादी हो जाने के बाद भी उसके इश्क में पागल था. उसने प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति रामखेलावन की हत्या करने का प्लान बनाया.


पत्थर पटक कर की गई हत्या
एसपी कुमार प्रतीक के मुताबिक 18 मई की शाम को दीपक ने प्रेमिका के पति को बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा स्थित डैम के पास बुलाया. यहां उसने अपने दो साथी साहिल व अमन दीप के साथ मिलकर प्रेमिका के पति राम खेलामन की पत्थर पटक कर हत्या कर दी. आरोपी रामखेलावन के शव को डेम के पास की झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. अगली सुबह सेमरा गाँव के ग्रामीणों को डैम के पास झाड़ियों में रामखेलामन मृत अवस्था में पड़ा मिला. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना बुढ़ार पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बुढार अस्पताल भेज दिया. इसके बाद बुढ़ार पुलिस इस अंधे हत्याकांड की पड़ताल में जुट गई.


मोबाइल काल डिटेल ने खोला राज
मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए रामखेलामन के हत्यारे पत्नी के दीपक कोरी के साथ उसके साथी साहिल और अमन दीप को गिरफ्तार कर लिया है. शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया है कि दीपक कोरी अपनी प्रेमिका के विवाह से नाराज था. इसलिए उसने रामखेलावन को रास्ते से हटाने का खतरनाक फैसला किया. उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रामखेलावन की जघन्य तरीके से हत्या कर दी. मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए है.


ये भी पढ़ें: MP: 'गरीबों के लिए 4 घंटे और अमीरों के लिए 4 महीने'..., 2000 के नोट बंद करने को लेकर केंद्र पर बरसे दिग्विजय सिंह