Mp News: एमपी के राजगढ़ में उस वक्त ममता शर्मसार हो गई, जब एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद तेज ठंड के बीच कचरे के ढेर में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि नवजात कई देर तक तेज में तड़पती रही. जिससे उसके शरीर पर कई घाव हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को इलाज के लिए राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया दिया. जहां डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल घटना माचलपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया कुल्मी गांव की है. जहां बुधवार को सुबह 7 बजे  मालवीय धर्मशाला के परिसर में पड़े कचरे के ढेर पर एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी ,उसी दौरान वहां से गुजर रहे गांव के सीताराम मालवीय की नजर कचरे के ढेर पर पड़ी, तो उसने वहां एक नवजात बच्ची को देखा. जो ठंड की वजह से कराह रही थी. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती करवाया

इसके बाद सीताराम ने नवजात बच्ची की सूचना तुरंत माचलपुर पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से नवजात बच्ची को अपने वाहन से माचलपुर में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया.  जहां अभी भी डॉक्टर्स बच्ची का इलाज कर रहे हैं. फिलहाल बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Gaya Road Accident: इमामगंज की सोरहर नदी में स्कॉर्पियो गिरी, 6 लोग जख्मी, प्रत्याशी के बुलाने पर आए थे पंजाब से वोट देने

MP News: सीहोर में विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के मंत्री पर जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला