MP Bride News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. यह लुटेरी दुल्हन लिखा पढ़ी कर रिलेशनशिप में रहती थी और अपना काम निकालकर फरार हो जाती थी. सीहोर के कोतवाली थाना पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन के साथ इसके गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया 4 मई को महाराष्ट्र के नागपुर की महिला गुलनाज की रिपोर्ट पर देहाती नालसी थाना सुंदरसी जिला शाजापुर में आरोपी अशोक और जसमत राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सीहोर थाना कोतवाली में मामला भेजा गया था.


वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई. इसके बाद आरोपी जसमत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता ने आरोपी जसमत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने के लिए लिखापढ़ी की थी.


वहीं जमसत ने एक लाख रुपये देकर गुलनाज उर्फ मनीषा को खरीदा था. इसके बाद गुलनाज ने अपने साथी अंकित लोधा और अशोक मालवीय के साथ मिलकर सीहोर कोर्ट में जसमत के साथ लिखापढ़ी कर फर्जी शादी के नाम 1.5 लाख रुपये ले लिए थे. इसके बाद लिखापढ़ी कराने वाले गवाह जालम सिंह की भी तलाश शुरू हुई.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार इसके बाद जालम सिंह को इकलेरा थाना तलेन से गिरफ्तार किया गया. जालम सिंह द्वारा 100 रुपये के स्टाम्प की लिखापढ़ी पेश की गई, जिसमें रेखा उर्फ राखी के साथ 1 लाख रुपये में अपने लड़‌के नरेन्द्र की लिवइन रिलेशन की लिखापढ़ी की थी. यह लिखापढ़ी अशोक और भूरा के माध्यम से कराई गई थी और लड़‌के के साथ अशोक और भूरा ने मिलकर राखी उर्फ रेखा से शादी कराई थी.


शादी के दो दिन बाद से राखी फरार है. बता दें शिकायतकर्ता गुलनाज ने अपने साथी रेखा कश्यप, रोशनी वर्मा, रईस खां, अशोक मालवीय, प्रहलाद सिंह मालवीय, राजेंद्र नामदेव के साथ मिलकर कई लोगों के साथ फर्जी शादियां करके पैसों की ठगी की है. 


इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 370/420 के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले की शिकायतकर्ता गुलनाज उर्फ मनीषा का जीजा अंकित लोधा भी एग्रीमेंट के पैसे लेकर फरार था. पुलिस ने आरोपी अंकित को शाजापुर से गिरफ्तार किया. वहीं मामले की लिखा पढ़ा और ठगी करने वाले अन्य आरोपी भगवान सिंह उर्फ भूरा को भी शाजापुर से गिरफ्तार किया गया. बता दें इस मामले में गुलनाज उर्फ मनीषा ने सबक सिखाने की ठानी थी, लेकिन यह दांव उलटा ही पड़ गया. 


पुलिस पूछताछ में गुलनाज उर्फ मनीषा ने बताया कि बांगली शाजापुर वाली पार्टी जिसमें मेरी (गुलनाज उर्फ मनीषा) की शादी जसमत सिंह से की थी, तब मेरे जीजा अंकित लोधा के साथ भूरा उर्फ भगवान सिंह और अशोक ने मारपीट की थी और हमारे हिस्से के पैसे भी रख लिए थे. मैंने बागली से निकलने और अशोक को सबक सिखाने के लिए अशोक और जसमत सिंह के खिलाफ झूठी रिपोर्ट थाना सुंदरसी में लिखवाई थी. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी को जेल भेजने के आदेश दिए.



एमपी में मतदान की समाप्ति पर कमलनाथ बोले, 'जनता ने आशीर्वाद दिया है', BJP ने कहा- 4 जून का इंतजार करना चाहिए