Jabalpur News: आम लोगों की खाने की थाली पर एक बार फिर महंगाई की मार लगी. इन दिनों लहसुन के दाम में आग लगी हुई है. जबलपुर जिले में लहसुन का फुटकर दाम 600 रुपए किलो तक पहुंच चुका हैं. हालात यह हो गए हैं कि अब लोग लहसुन लेने से कतराने लगे हैं, क्योंकि लहसुन के दाम रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसके साथ ही बाजार से लहसुन गायब भी होता जा रहा है. लोग तो यह भी कर रहे है कि लहसुन चिकन से भी महंगा हो गया है.



दरअसल, लहसुन खरीदना अब आम आदमी की बस की बात नहीं रह गई है. जबलपुर की मंडी में भी लहसुन के दामों में रोजाना ही इजाफा देखा जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि जहां थोक रेट में लहसुन 350 से 400 रुपए किलो तक बिक रहा है तो वहीं फुटकर बाजार में लहसुन के दाम 400 से 600 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं. व्यापारियों का मानना है कि अभी लहसुन के दामों में और भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. नया लहसुन बाजार में अभी तक आया नहीं है और पुराने लहसुन का स्टॉक खत्म हो रहा है.

इस वजह से प्रभावित हो रहा है बाजार
ऐसे में लहसुन बाजार में स्टॉक में रखा हुआ बचा -खुचा पुराना माल ही बिक रहा है. खुदरा व्यापारी अनुराग पटेल का कहना है कि अब ग्राहक भी लहसुन ना के बराबर खरीद रहा है, जिसकी वजह से बाजार प्रभावित हो रहा है. हालांकि, पिछले साल की बात करें तो लहसुन के दाम महज 60 से 80 रुपए रुपए किलो तक थे. लेकिन इस साल फसल कम होने से लहसुन के दामों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.

इस वजह से आसमान छू रहे हैं लहसुन के दाम
थोक व्यापारी अनुराग पटेल कहते है कि, इसके पीछे एक बड़ी वजह लहसुन का उत्पादन कम होना हैं. दरअसल, किसानों ने इस बार लहसुन की फसल की बोनी को कम कर दिया था. जबलपुर समेत पूरे महाकौशल क्षेत्र में बहुत कम मात्रा में लहसुन की पैदावार हुई है. छिंदवाड़ा और इंदौर जैसे इलाकों में ही लहसुन की पैदावार देखी गई है. इसके अलावा राजस्थान से भी लहसुन की आवक कम हो गई है. इस वजह से लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं.

किचन का बजट बिगड़ा
वहीं,सब्जी मंडी पहुंचे मोहन ठाकुर का कहना है कि इस बार तो लहसुन के दाम चिकन से भी दुगने हो गए हैं. ऐसे में लहसुन खरीद पाना आम लोगों के बस की बात नहीं है. भानु चौधरी ने कहा कि ड्राई फ्रूट के दाम पर लहसुन बिक रहा है, जिसने किचन का बजट बिगाड़ दिया. उन्होंने कहा कि बढ़ते दामों को लेकर सरकार और प्रशासन को भी कोई कदम उठाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: MP News: PM मोदी झाबुआ से करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज, दौरे को लेकर इंदौर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था