Indore News: इंदौर (Indore) के बाजारों में होली (Holi) को लेकर खासी तैयारी कर ली गई है. साथ ही वन विभाग (Forest Department) द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी पलाश व टिशू के फूलों से प्राकृतिक रंग (Natural Colour) तैयार करवाया गया है. जिससे आपकी त्वचा पर गलत असर न पड़े.
कहां हो रहा है तैयारआधुनिक युग में रंग में अलग-अलग केमिकल मिलाकर रंग बिरंगी कलर व गुलाल बाजार में बिकने आते हैं. जिससे त्वचा की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से लोगों में जागरूकता आई है कि वे प्राकृतिक गुलाल का ही उपयोग कर रहे हैं. जिसको देखते हुए वन विभाग द्वारा हर साल विभिन्न फूलों से प्राकृतिक रंग व गुलाल बनाए जाते हैं. वन विभाग द्वारा इंदौर के चोरल में वन समिति ने एक प्लांट लगाया है. जिसमें 100 से अधिक लोग मिलकर प्राकृतिक रंग-गुलाल को तैयार कर रहे है.
विभाग कर रहा जागरूकजिसके बाद वन विभाग प्लांट में तैयार रंग-गुलाल स्टॉल के माध्यम से आम जनता तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही वन विभाग लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि वह प्राकृतिक रंग व गुलाल का ही उपयोग करें. जिससे उनकी त्वचा को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो.
क्या बोला विभागवहीं वन विभाग के डीएफओ नरेंद्र पांडवा के इस संबंध में जानकारी दी. उनके अनुसार पिछले कुछ सालों से लगातार इन प्राकृतिक रंगों की मांग बढ़ रही है. इसके मद्देनजर वन विभाग का कहना है कि अगले साल विभाग बाजारों में स्टॉल लगाने के साथ ही बाजारों में भी इन रंगों का विक्रय करना शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें-
Holi 2022: योगी के शहर गोरखपुर में बुलडोजर वाली पिचकारी की भारी डिमांड, बाजार में हुई कमी
Phone Tapping Case: मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुई IPS रश्मि शुक्ला, दो घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ