भाजपा की जीत का असर होली के त्योहार में बाजारों में दिखाई दे रहा है. बाजारों में जहां पिचकारी और रंग-अबीर और गुलाल की खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं इस बार बुलडोजर वाली पिचकारी भी काफी डिमांड है. सीएम योगी के शहर गोरखपुर में बाजार में बुलडोजर पिचकारी की डिमांड इतनी है कि ये पिचकारी बाजार से गायब हो गई है. लोगों ने पहले से ही बाजार पहुंचकर बुलडोजर पिचकारी को खरीद लिया है. बच्‍चों में बुलडोजर वाली पिचकारी की खासी मांग है. जबकि इको-फ्रेंडली रंग-अबीर और गुलाल की भी बाजार में खासी डिमांड है.

बाजार में बुलडोजर पिचकारी की शॉर्टेज

गोरखपुर के घंटाघर बाजार में पहुंच कर एबीपी न्यूज की टीम ने दुकानदारों से बात की. दुकानदारों ने कहा कि, यहां पर तरह-तरह की पिचकारी के साथ रंग-अबीर और गुलाल भी लोग खूब खरीद रहे हैं. लालबाबू की यहां 62 वर्षों से दुकान है. उनकी दुकान पिचकारियों से भरी हुई है. वे बताते हैं कि हर साल की अपेक्षा इस बार बाजार ठीक है. उनके पास 6 रुपए से लेकर 800 रुपए तक की पिचकारी है. लालबाबू बताते हैं कि इस बार बुलडोजर पिचकारी की बाजार से शॉर्टेज हो गई है. डिमांड इतनी अधिक है कि बाजार में कहीं पर भी बुलडोजर वाली पिचकारी नहीं मिल रही.

गोरखपुर के लोगों के लिए इस बार की होली खास

बाजार में खुशबू मोदी नाम की महिला अपने पति और बच्चे के साथ खरीदारी करने आई थी, उन्होंने एबीपी गंगा से खास बातचीत में बताया कि उनके बेटे की डिमांड है कि उसे बुलडोजर वाली पिचकारी दिला दें. इस बार भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार बनने की वजह से होली का रंग और चटक हो गया है. खासकर गोरखपुर के लोगों के लिए इस बार की होली खास है. यही वजह है कि वो बाजार में बुलडोजर पिचकारी ढूंढ रही हैं. लेकिन बुलडोजर वाली पिचकारी नहीं मिल पा रही है. उन्‍होंने एबीपी गंगा की टीम से बुलडोजर वाली पिचकारी दिलवाने में मदद करने को कहा. हमने उन्हें बताया कि हम लोग खुद बुलडोजर वाली पिचकारी खोज रहे हैं. लेकिन वो बाजार में कहीं नहीं है. एक दूसरी महिला स्मिता अपने बेटे विवान के लिए भी बुलडोजर वाली पिचकारी ढूंढ रही थी. स्मिता के पति हिमांशु कहते हैं कि इस बार बाजार काफी अच्‍छा है. वे लोग भी खरीदारी करने के लिए निकले हैं. बच्चे के लिए बुलडोजर पिचकारी ढूंढ रहे हैं. मिल जाएगी तो दिला देंगे.

वहीं दुकानदार अकील बताते हैं कि बाजार काफी अच्‍छा है. रंग-पिचकारी और अबीर-गुलाल खूब बिक रहे हैं. कई तरह की पिचकारी बाजार में हैं. बुलडोजर पिचकारी की सबसे पहले शॉर्टेज हो गई है. बच्चों में इसकी काफी डिमांड है.

एबीपी गंगा की टीम ने दुकानदारों से बात की

एबीपी गंगा की टीम ने घंटाघर पर बरसों पुरानी प्‍यारेलाल शेखर चंद की रंग और अबीर-गुलाल की दुकान पर पहुंच कर बीतचीत की. यहां पर कुछ लोग खरीदारी करते हुए मिले. अधिकतर लोगों ने बताया कि बाजार में खूब रौनक है. योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. यही वजह है कि बाजार में भी भगवा रंग और अबीर-गुलाल की अधिक डिमांड है. वे लोग भी होली के पहले रंग और पिचकारियां खरीदने के लिए निकले हैं. 

वहीं दुकानदार पंकज कुमार गुप्ता बताते हैं कि इस बार बाजार काफी अच्‍छा है. रंग और अबीर-गुलाल की शार्टेज हो गई है. भगवा रंग की खूब डिमांड है. भाजपा की दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद से भगवा रंग की डिमांड काफी बढ़ गई है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से बाजार में काफी रौनक है. इस बार बाजार में भगवा अबीर-गुलाल के साथ ही भगवा रंग की मोदी-योगी टोपी की भी खूब डिमांड है. ऐसे में खरीदारी करने आए ग्राहकों के साथ दुकानदार भी काफी खुश हैं.