Indore Coronavirus Update: इंदौर (Indore) शहर में कोरोना से पिछले 10 दिनों में 9 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है, जिसमें 9 बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल इंदौर शहर में हाई रिस्क कंट्री नाइजीरिया से आए दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग  (Health Department) ने एहतियात के तौर पर एमआरटीवी अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराया है. इन बच्चों में भाई-बहन भी शामिल हैं जिनकी स्थिति सामान्य है. एहतियात के तौर पर दोनों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. दोनों बच्चे 6 दिसंबर को अपनी मां के साथ इंदौर लौटे थे.


विदेश से यात्रा करके 1229 लोग पहुंचे इंदौर
नोडल अधिकारी अमित मालाकार के अनुसार, अब तक विदेश से यात्रा करके 1229 लोग इंदौर पहुंचे हैं, जिसमें से 746 सैंपल लिए जा चुके हैं, 436 लोगों की सूचना जिस राज्य के थे उन राज्यों को दे दी गई है. कुछ लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई है, उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग विदेश वापस भी जा चुके हैं उनकी सूची भी तैयार की जा रही है.


जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 17 सैंपल
बता दें कि आज इंदौर से दिल्ली जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 17 सैंपल भेजे गए हैं. वहीं, अब तक इससे पहले 927 सैंपल भेजे जा चुके हैं. करीब 880 सैंपल की रिपोर्ट भी आ चुकी है. अधिकारी के अनुसार, इंदौर शहर में अब तक ओमिक्रॉन या दूसरे कोई नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं की गई है, जिसे इंदौर शहर के लिए सुखद खबर माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें :


MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 15 दिसंबर से बदल जाएगा बैंक खुलने और बंद होने का समय, जानिए क्या है नया टाइमटेबल


Ujjain News: उज्जैन में श्रद्धालुओं के लिए जी का जंजाल बना RTO का अभियान, जानें- क्या है पूरा मामला