Madhya Pradesh Mother Killed Son: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां कोतमा तहसील में चरित्र पर संदेह करने पर पति से नाराज एक महिला ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी. घटना बिजुरी थाना क्षेत्र स्थित माइंस कॉलोनी की है. पुलिस (Police) ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.


मां ने बेटे को मार डाला 
एडिशनल एसपी अभिषेक राजन के मुताबिक संजीत पंडित बिजुरी और छत्तीसगढ़ में ठेकेदारी का काम करता है. परिवार में पत्नी पुष्पा और 2 बेटे हैं. छोटे बेटे अविनाश की उम्र डेढ़ साल है. इसी बच्चे को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. संजीत इस बच्चे को अपना नहीं मानता था. कुछ दिनों से दोनों में विवाद ज्यादा बढ़ा तो संजीत ने पत्नी पुष्पा को उसके मायके ले जाकर बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की बात की. इस बात से नाराज पुष्पा ने रात करीब 11 बजे अपने मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी.


मां ने कबूल की वारदात
एएसपी अभिषेक राजन ने बताया कि रात में बेटे को अचेत देखकर संजीत उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम कराया तो उसकी रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना निकला. घर में इन दोनों के अलावा कोई नहीं था तो इन्हीं पर शक हुआ और पूछताछ में मां ने वारदात करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने इसके बाद पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया है. पति-पत्नी के विवाद में ना केवल डेढ़ साल के मासूम की जान चली गई बल्कि पूरा परिवार भी बिखर गया. घटना को लेकर इलाके में मातम का माहौल है.


ये भी पढ़ें: 


MP News: दोस्तों ने शर्त लगाई तो गटक गया 10 गिलास शराब, मुंह से निकलने लगा झाग...फिर ये हुआ


MP News: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, जहां ‘शिव’ कैद में हैं, वो राज्य किसी काम का नहीं, धिक्कार है जनता को