MP School News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. शीतलहर और प्रतिकूल मौसम को देखते हुये राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के खुलने को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, प्रदेश में सुबह से संचालित होने वाले सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से शुरू करने का आदेश जारी किया है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का ये आदेश तत्काल प्रभाव से सभी स्कूलों पर लागू होगा.


प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और जिला अधिकारियों को प्रेषित आदेश में कहा कि गया है कि ऐसे सभी शासकीय और अशासकी स्कूल जो सुबह में जल्दी खुलते हैं, वह सुबह 10 बजे से संचातिल होंगे. सोमवार (8 जनवरी) को जारी इस आदेश में कहा गया है कि ये आदेश उन स्कूलों पर भी लागू होगा जहां पर दो पालियों में क्लास होती है, कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन स्कूलों में स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित किए जाएंगे. 


इस क्लास की परीक्षाएं होंगी निर्धारित समय से 
हालांकि मध्य प्रदेश के जिन स्कूलों में क्लासेज साढ़े दस बजे से शुरू होती हैं, वहां पर स्कूलों के खुलने का समय यथावत पहले की तरह जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के जिन शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों में क्लास 6 से 12वीं तक की परीक्षाएं होनी हैं, वह पर परीक्षा पहले से निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक ही होंगी. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी यह आदेश तत्काल से प्रभाव से लागू होगा.


मौमस विभाग ने क्या कहा?
यहां बताते चले कि मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चलने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके अलावा सुबह-सुबह कोहरे का भी काफी असर है. सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी भी बेहद कम है. न्यूनतम तापमान भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा रहा है. इसलिए सरकार का स्कूल सुबह 10 बजे लगाने का फैसला छोटे बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स को भी फायदा देगा.


ये भी पढ़ें:


MP Politics: कैलाश के मंत्री बनते ही इंदौर की बम-बम, विजयवर्गीय ने शहर को दी इन दो बड़ी योजनाओं की सौगात