MP Latest News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन एक सर्वे की रिपोर्ट ने इस अभियान पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं. इसके मुताबिक मध्य प्रदेश में 25 फीसदी युवा लड़के नशे की चपेट में हैं, जबकि लड़कियां भी नशाबाजी में पीछे नहीं है. मध्य प्रदेश की लड़कियां नशे के मामले में लगातार आगे निकल रही है. हॉस्टल और प्राइवेट रूम में रहने वाली लड़कियों की स्थिति काफी चिंताजनक है. 


नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर प्रियंका दास के मुताबिक मध्यप्रदेश में 7 फीसदी लड़कियां सिगरेट पी रही हैं, जबकि 11 फीसदी लड़कियां बीड़ी का नशा कर रही हैं. शराब और ड्रग्स लेने वाली लड़कियों की संख्या में भी काफी चौंकाने वाला वाली बढ़ोतरी सामने आई है. एमपी में हुए सर्वे में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि नाबालिक लड़कियां सिगरेट पीना सीख जाती हैं. यहां लगातार सरकार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, मगर इस अभियान का असर व्यापक पैमाने पर देखने को नहीं मिल रहा है. 


खासतौर पर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी नशे की चपेट में आ रहे हैं, जोकि उनके भविष्य के लिए काफी खतरनाक है. मध्य प्रदेश में पिछले सात सालों में सिगरेट पीने वाली लड़कियों का आंकड़ा नौ फीसदी  के पार पहुंच गया है, जबकि बीड़ी पीने वाली लड़कियों का आंकड़ा 13 फीसदी तक पहुंच गई है. तंबाकू से बने उत्पादों को लेकर लड़कियों का आकर्षण काफी हानिकारक साबित हो रहा है.


हॉस्टल और प्राइवेट रूम में रहने वाली छात्राएं कर रहीं अधिक नशा
हॉस्टल और प्राइवेट रूम में रहने वाली छात्राओं का अधिक प्रतिशत नशे की चपेट में आ रहा है. हॉस्टल और प्राइवेट रूम में परिवारजनों की पाबंदियां नहीं रहती हैं. शायद यह भी एक वजह है कि युवाओं को तनाव दूर करने के लिए नशे का सहारा लेना पड़ रहा है. छात्राओं के नशे के प्रति आकर्षण के कारण समाज में एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. सरकार को अब नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और भी तेज गति देनी होगी. 


स्टेटस सिंबल के चक्कर में भी नशे की जद में विद्यार्थी 
अभी जो चौंकाने वाली जानकारी आ रही है उसमें कुछ विद्यार्थी स्टेटस सिंबल के चक्कर में अपने साथियों की तरह लगातार नशे की जद में जा रहे हैं. जब असाक्षर लोग कोई गलत कदम उठाते हैं तो कई बार साक्षरता का बहाना बना लिया जाता है, मगर छात्राओं का नशे के प्रति बढ़ रहा आकर्षण निश्चित रूप से समाज के लिए घातक साबित हो रहा है.


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की राह में कांटे अब भी बाकी, उज्जैन से सीधे गुजरात की यात्रा करेंगे कांग्रेस नेता