Kamalnath On CM Shivraj: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे ध्यान में रखकर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है.


मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार के लिए मशहूर है. महिलाओं पर शोषण में नंबर वन है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है. बीजेपी को जो दावा करना है करे लेकिन राज्य की जनता तय करेगी कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी.






'महिलाओं पर अत्याचार  के लिए मध्यप्रदेश नंबर वन है'
मीडिया द्वारा पूछा गया कि मेहर और उज्जैन में  नाबालिग के साथ हुए  रेप क्या कहाना है, उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है.  बहुत सारी बातें सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि 90% बात तो सामने आती ही नहीं है. महिलाओं पर अत्याचार  के लिए मध्यप्रदेश नंबर वन है और यह सब  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का देन है.


उन्हें पेट में क्यों दर्द होता है
मीडिया ने जब  अमित शाह के आने  पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अमित शाह आ रहे हैं वह खुशी से आए चुनाव आ रहा है सब आएंगे, लेकिन चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता किसे चुनती है यह बात है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर  निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पेट में क्यों दर्द होता है, जब हम किसी मंदिर में जाते हैं.


ये भी पढ़ें: MP Politics: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अगस्त-सितंबर में बहेगी धर्म की बयार, ये दो प्रसिद्ध कथावाचक सुनाएंगे कथा