MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझान आने लगे हैं. अब तक आए रुझानों में बीजेपी मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकडा पार कर चुकी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी 130 और कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और और पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा से आगे चल रहे हैं. कमलाथ छिंदवाड़ा से दो हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों पर कमलनाथ ने पहली प्रतिक्रिया दी है. है. उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक रुझान नहीं देखे हैं, लेकिन मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर भरोसा है.


मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर हुआ मतदान
मध्य प्रदेश की वीआईपी सीटों की बात करें तो सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से आगें चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के नरोत्तम मिश्रा दतीया विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान कराया गया था. मध्य प्रदेश में एक ही चरण में मतदान कराया गया था. मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. प्रदेश की 230 सीटों पर इस बार 76.62 फीसदी मतदान किया गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है. 



गौरतलब है कि साल 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. साल 2018 में कांग्रेस को प्रदेश में 114 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी को 109 सीटों पर जीत मिली थी. साल 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी.


MP Election Results 2023: MP के रुझानों में जीत की ओर BJP,शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे सिंधिया बोले- 'बहुमत नहीं बल्कि...'